कांस्टेबल का साढ़े पांच लाख चोरी
- किराये के कमरे में रहता है कांस्टेबल
- मकान बनवाने के लिए निकाले थे रुपए GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के कांशीपुरम मोहल्ले में रहने वाले रिटायर सिपाही के साढ़े पांच लाख चोरी हो गई। तीन दिन पहले कांस्टेबल ने मकान बनवाने के लिए बैंक से रुपए निकाले थे। शाहपुर पुलिस को तहरीर देकर कांस्टेबल ने पुलिस अफसरों को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। किरायेदारों पर सिपाही ने जताया शककांशीपुरम मोहल्ले में कांस्टेबल शिवानंद राय रहते हैं। उनके बगल में किरायेदार युवक और उसके बहन और बहनोई रहते हैं। कांस्टेबल अपने निजी मकान का कंस्ट्रक्शन करा रहे हैं। इसलिए तीन दिन पहले उन्होंने बैंक से रुपए निकाले। रुपये घर लेकर पहुंचे तो उनके कमरे में पत्नी के साथ किरायेदार टीवी देख रहे थे। कमरे में रुपए रखकर कांस्टेबल कहीं चले गए। लौटकर आए तो रुपए गायब थे। उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी। किरायेदारों से पूछताछ की तो वे आनाकानी करने लगे। नेपाल निवासी किरायेदार के बहन और बहनोई भी मुकर गए। इसके बाद कांस्टेबल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने रुपए चुराने से इंकार किया।
कांस्टेबल के रुपए चोरी होने के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कांस्टेबल ने किरायेदारों पर चोरी का शक जताया है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी