बाघ रोकने पर कांग्रेसियों पर मामला दर्ज
- 12 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
- केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में पूरे प्रदेश में हुआ रेल रोको आंदोलन GORAKHPUR : सेंट्रल गवर्नमेंट की गलत नीतियों के विरोध में थर्सडे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोको आंदोलन किया। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर आ रही बाघ एक्सप्रेस को रोककर विरोध जताया। आरपीएफ ने रेल का रास्ता रोक रहे कांग्रेसियों को वहां से हटाया, इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के तहत क्ख् मार्च को 'रेल रोको-चक्का जाम' आंदोलन किया गया। इस दौरान कांग्रेसी गोरखनाथ पुल के पास बाघ एक्सप्रेस रोक केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाने लगे। रेल आवागमन बधित होने की वजह से आरपीएफ फौरन ही हरकत में आ गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार की अगुवाई में कांग्रेसियों को वहां से हटाने की जद्दोजहद शुरू हो गई। इस बीच उनके बीच कई बार हाथापाई हुई। जोर आजमाइश के बाद रास्ता साफ कराया जा सका। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में क्ख् नामजद और ख्00 अज्ञात कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।