रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते सोमवार को जन्मे बच्चों के लिए भी यह दिन खास हो रहा. लड़कों के जन्मने पर सभी ने 'राम आए हैं' कहकर बधाई दी. जबकि बच्चियों के जन्म लेने पर 'लक्ष्मी आगमन' की बधाई दी गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला महिला अस्पताल में बच्चों की किलकारी गूंजने के साथ माहौल खुशियों भरा हो गया। जहां मेडिकल कॉलेज में दो बेटों और पांच बच्चियों का जन्म हुआ। वहीं, महिला अस्पताल चार लड़के जन्मे और तीन बेटियां हुईं। फैमिली मेंबर्स का कहना है कि हमारे घर राम आए हैं। सभी ने मिठाई खिलाई और एक-दूसरे को बधाई भी दी। राम से होगा नाम


बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला महिला अस्पताल में सोमवार को छह लड़के और आठ लड़कियों का जन्म हुआ। डॉ। अनिता सिंह का कहना है कि बच्चों की मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बेटे के आने पर परिवार में खुशी का माहौल है। पादरी बाजार के हनुमंतनगर की रहने वाली शिवांगी पांडे ने बताया कि लड़के के जन्म से परिवार में खुशी है। इस दिन का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए बेटे का नाम राम से रखा जाएगा। वहीं, पिपराइच बोदरवार की रहने वाले चांदनी शर्मा ने भी बेटे का जन्म दिया। पति सतीश शर्मा का कहना है कि हमारे घर में राम आए हैं। इसलिए बेटे का नामकरण राम से ही किया जाएगा। गोला की रहने वाली संजू यादव ने भी लड़के को जन्म दिया है। खिलाई गई मिठाई

उधर कूड़ाघाट की रहने वाले प्रतिभा गुप्ता, उरूवा बाजार की सीमा ने बेटी को जन्म दिया है। उनके जन्म होने पर सभी ने खुशी का इजहार किया। साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। बीआरडी मेडिकल कॉलेज मेल-2फीमेल-5महिला अस्पताल मेल-4 फीमेल-3 प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मेरे घर रामलला का जन्म हुआ। बहुत खुशी की बात है। मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। हमारे तो भाग्य ही खुल गए। इसका हमें इंतजार था। पूनम शर्मा, परिजन हम सब लोग चाहते थे की 22 को ही बहू की डिलीवरी हो और ऐसा ही हुआ। इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि जिस दिन भगवान राम अयोध्या में आये। उसी दिन हमारे घर भी आये। सुषमा, परिजन भगवान राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हमारे घर बेटी हुई। हमें तो बहुत खुशी है कि उधर राम जी आये और इधर सीता माता। रेशमा सोनकर, परिजन प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हमारे बेटी आई है। पूरे परिवार को इसकी बहुत खुशी है। हम लोगों ने डिलीवरी रोककर रखी थी। 17 को डेट थी, पर 22 को ही डिलीवरी करवाई। राज कुमारी गुप्ता, परिजन

Posted By: Inextlive