नहीं खरीदें है आर्म्स तो निरस्त करें लाइसेंस : कमिश्नर
-कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट का किया इंस्पेक्शन, एडीएम को दिया नियमित कोर्ट में बैठने का निर्देश
-आरआरके और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को दी चेतवानी -पटल सहायकों को पेंडिंग रजिस्टर बनाने का दिया निर्देश GORAKHPUR: आर्म्स लाइसेंस जारी होने के बाद भी जिन्होंने अब तक आर्म्स नहीं खरीदे हैं, उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएं। यह आदेश कमिश्नर अनिल कुमार ने डीएम संध्या तिवारी को कलेक्ट्रेट के इंस्पेक्शन के दौरान दिए। करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे कमिश्नर का डीएम ने बुके देकर वेलकम किया। इसके बाद कमिश्नर सीधे नजारत व संयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एक-एक सहायक पटल से उसके काम के बारे में जानकारी ली।उन्होंने सभी पटल सहायकों से पेंडिंग रजिस्टर के बारे में जानकारी ली, जिसके न बनने पर उन्होंने तुरंत बनाने का निर्देश दिया। साथ ही उसकी 15-15 दिन में समीक्षा करने की भी बात कही। सवालों का सही जवाब न देने पर उन्होंने आरआरके और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को चेतावनी दी।
कमियां उच्चाधिकारियों को बताएंकमिश्नर राजस्व अभिलेखागार पहुंचे, जहां उन्होंने फाइलों के दाखिल दफ्तर की स्थिति के बारे में जानकारी ली। खतौनी व लेखपाल की रिपोर्ट देखे बिना फाइलों को दाखिल दफ्तर न करने और कमियों को तत्काल उच्चाधिकारियों को बताकर उसका निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अभिलेखागार में तैनात लिपिकों के साथ ही एडीएम से भी कई सवाल पूछे। इंस्पेक्शन के बाद डीएम कार्यालय पहुंचे और वहां बिन्दुवार समीक्षा की।
नियमित कोर्ट में बैठें कमिश्नर ने एडीएम सिटी को अपनी कोर्ट की फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखने और सभी एडीएम को कोर्ट में नियमित बैठने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी हिदायत दी कि वे उतने ही मुकदमें लगाए जितने की सुनवाई संभव हो। उन्होंने जल्द से जल्द पट्टे की कार्रवाई पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी को चेतावनी भी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें एडवर्स एंट्री दी जाएगी। वसूली पर लगातार निगरानी रखने के लिए भी निर्देशित किया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट से जुड़े अधिकारी और विभिन्न पटलों के सहायक मौजूद रहे।