चलो बाजार चलें.. इस दिवाली कलरफुल किचन की तैयारी
- ट्रेडीशनल की जगह फैंसी पॉट्स की डिमांड, कलरफुल कूकर का क्रेज
- गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा में हैं कई शॉप, एक ही जगह मिल जाते सभी पॉट्स GORAKHPUR: दशहरा बीतने के साथ ही दीपावली की तैयारी शुरू हो गई है। सबसे अधिक हलचल मार्केट में है। दिवाली को लेकर मार्केट में जबरदस्त तैयारी है। इस बार की दिवाली पॉट्स की खरीदारी के लिए भी खास है। ट्रेडीशनल की जगह कलरफुल पॉट्स की डिमांड इस बार अधिक है। कलर्ड प्रेशर कूकर सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है। ब्रांडेड कूकर 500 से लेकर 4000 रुपए तक में उपलब्ध है। पॉट्स की खरीदारी के लिए अपने शहर में गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा बेहतर मार्केट है जहां स्थित शॉप में हर तरह की पॉट्स आसानी से मिल जाती हैं। चमक करती है अट्रैक्टदिवाली में बर्तनों का खास महत्व होता है। इसीलिए दिवाली की खरीदारी में पॉट्स की खरीदारी खास तौर से शामिल होती है। इस समय महिलाओं में रूटीन पॉट्स की जगह कलरफुल पॉट्स का क्रेज है। इसे देखते हुए मार्केट ने भी खुद को इस लिहाज से बदल लिया है। गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा के एसआरएसएल स्टोर, सीताराम श्याम लाल बर्तन के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रेशर कूकर, चूल्हा, क्रॉकरी सेट, प्लास्टिक वूड्स को लेकर महिलाओं में सबसे अधिक क्रेज है। शॉप में कदम रखते ही लोग कलर्ड प्रेशर कूकर की तरफ बढ़ते हैं। कलरफुल पॉट्स के प्रति ऐसी दीवानगी पहले कभी नहीं देखी गई। कुछ दुकानदार बताते हैं कि कलरफुल पॉट्स की बिक्री ऐसी है कि डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे।
अब फैंसी पोट्स का जमाना गोलघर स्थित बर्तन के दुकानदारों की माने तो पिछले कुछ सालों में लोगों की टेस्ट में बड़ा बदलाव आया है। पहले लोग रूटीन में यूज होने वाले बर्तनों की खरीदारी करते थे, जबकि अब खरीदारी का पूरा जोर फैंसी पोट्स पर है। फैंसी पोट्स में वॉटर पोट, कटोरा दान, टिफिन, फैंसी डोल, मल्टी परपज पोट आदि की बिक्री सबसे अधिक है। ब्रांडेड कूकर : 500 से 4000 रुपए तक लो क्वालिटी के कूकर : 500 से 1000 रुपए तक बॉक्स गुजराती कैंडिल से उजाला दिवाली को लेकर सजे मार्केट में गुजराती कैंडिल और बंदनवार खूब अट्रैक्ट कर रहा है। सिटी मॉल स्थित नारायणी फैशन शॉप के मालिक आशीष अग्रवाल बताते हैं कि लालटेन, नौका, झूमर, टेंपल व पैराशूट के अलावा पूजा सामग्री की जबरदस्त डिमांड है। कोलकाता, मुंबई, गुजरात, दिल्ली आदि शहरों से आए सामान की जबरदस्त बिक्री हो रही है।बुरी नजर से बचाता है बंदनवार
यूं तो दिवाली पर शीशे, काट, लाक व फाइबर के बंदनवार खूब बिक रहे हैं लेकिन कोड़ी से बने बंदरवार का कोई सानी नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि खरीददार यदि बंदनवार खरीदने आता है तो वह आते ही कोड़ी वाले बंदनवार पर हाथ रखता है। बंदनवार के प्रति लोगों का यह क्रेज इसलिए है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि बंदनवार घर को बुरी नजर से बचाता है। आइटम्स रेंज कूकर 500-4,000 चूल्हा 1200-4,000 क्रॉकरी सेट 1000-8,000 प्लास्टिक वूड्स 200-1500 थर्मोवियर 250-2,500