ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली गोरखपुर की गोल्डन गर्ल आदित्या यादव के चलते उसके मोहल्ले के लोगों की प्रॉब्लम भी दूर होने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वहां गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए की ओर से आरसीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा. गुरुवार को जीडीए टीम ने वहां पहुंचकर सड़क की माप की और एस्टीमेट भी तैयार कर लिया. इस निर्माण कार्य पर अवस्थापना निधि से करीब 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। आदित्या की जीत पर पूरा जिला झूम उठा था। गोरखपुर आने पर उसके स्वागत को लोग उमड़ पड़े थे। आदित्या के परिवार को मोहल्ले में टूटी सड़क के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। जीडीए के वीसी प्रेमरंजन सिंह के निर्देश पर अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल ने आदित्या के पिता दिग्विजयनाथ यादव से बात कर जीडीए की टीम को मौके पर भेजा। आदित्या का घर वार्ड नंबर 17 जंगल तुलसीराम बिछिया में है। मौके पर पहुंची टीम ने आदित्या के पिता से संपर्क किया। सड़क की माप लेने के दौरान आदित्या भी मौजूद रही और सड़क बनने की सूचना पर खुशी भी जताई। दिग्विजयनाथ यादव ने बताया कि उनके मोहल्ले की सड़क काफी खराब थी। बरसात में काफी दिक्कत होती थी। जीडीए से फोन आया तो हमें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर में ही टीम भी पहुंच गई। मोहल्ले की सड़क बनवाने के लिए हम सीएम एवं जीडीए वीसी के आभारी हैं। जीडीए वीसी ने बताया कि जल्द ही कमिश्नर की अध्यक्षता वाली अवस्थापना समिति में इस सड़क को अनुमोदन मिल जाएगा, उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक महीने में वहां सड़क व नाली का काम शुरू करा दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive