- DDUGU से संबद्ध भागीरथी कृषक महाविद्यालय, महराजगंज के स्टूडेंट्स के फ्यूचर से खिलवाड़

- आरटीआई से हुआ खुलासा, यूनिवर्सिटी ने शुरू की कॉलेज के खिलाफ जांच

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में टॉपर शिवांगी को लेकर जारी विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ कि बीए थर्ड ईयर में कुछ स्टूडेंट्स की कॉपियां बदलने के मामले से नया बवाल खड़ा हो गया है। यह खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना से हुआ है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने डीडीयूजीयू से संबद्ध भागीरथी कृषक महाविद्यालय, भागीरथनगर के प्रिंसिपल व क्लर्क पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि जो कॉपी उन्होंने लिखी, कॉलेज ने वह यूनिवर्सिटी को भेजी ही नहीं। कॉपी बदल दिए जाने के कारण बीए फ‌र्स्ट व सेकंड इयर में अच्छे मा‌र्क्स पाने वाले परीक्षार्थी को थर्ड इयर में काफी कम नंबर मिले। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कॉलेज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

केस-1

भागीरथी कृषक महाविद्यालय, महाराजगंज के बीए थर्ड इयर स्टूडेंट्स कुमकुम लता, राधिका पटेल व रामनगीना यादव ने आरटीआई से जानकारी हासिल होने के बाद यूनिवर्सिटी से कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है। छात्रा कुमकुम लता ने कहा है कि बीए थर्ड इयर की 2015-16 की परीक्षा में शामिल हुई थी। वह 10वीं और 12वीं की परीक्षा फ‌र्स्ट डिवीजन से पास की थी। बीए फ‌र्स्ट और सेकेंड इयर में भी अच्छे अंक मिले थे लेकिन कॉलेज के प्रिंसिपल त्रिभुवन पटेल, बाबू अभिषेक पटेल व शिक्षक दुर्गाशंकर शर्मा ने षड्यंत्र के तहत उसकी कॉपी बदल दी। इस कारण थर्ड इयर के एग्जाम में उसके मा‌र्क्स कम हो गए। इसके बाद उसने आरटीआई के तहत यूनिवर्सिटी से जानकारी मांगी।

केस-2

बीए थर्ड इयर के ही स्टूडेंट रामनगीना यादव ने कहा है कि उसने थर्ड इयर की परीक्षा 2015-16 में दी। फ‌र्स्ट एवं सेकेंड इयर में अच्छे अंक मिले हैं, लेकिन थर्ड इयर का अंक देखकर उसके होश उड़ गए। उसने जब आरटीआई के तहत यूनिवर्सिटी से अपनी कॉपी मांगी तो देखा कि उत्तर पुस्तिका में उसका हस्ताक्षर ही नहीं है। इसके अलावा कॉपी में दो-दो हैंडराइटिंग है। राजनीति शास्त्र की कॉपी तो सादी ही डाल दी गई है। बदली गई कॉपियों पर इनविजिलेटर के सिग्नेचर भी षड्यंत्रकारियों ने बनाए हैं। रामनगीना यादव ने कॉलेज प्रिंसिपल त्रिभुवन पटेल, बड़े बाबू अभिषेक पटेल और शिक्षक दुर्गा शंकर शर्मा पर साजिश का आरोप लगाया है।

प्रिंसिपल, क्लर्क किए जाएंगे तलब

यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यूनिवर्सिटी ने भी माना है कि कॉपियों में छेड़छाड़ की गई है। यूनिवर्सिटी अब आरोपी प्रिंसिपल, क्लर्क व अन्य को तलब कर सकती है। इसके पहले भी इसी कॉलेज की एक और स्टूडेंट ने ऐसा ही आरोप लगाया था। दो और स्टूडेंट के सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी इस मामले को लेकर अब गंभीर हो गई है।

बॉक्स

भागीरथी कृषि महाविद्यालय की ही छात्रा राधिका ने काफी पहले ही इसी तरह की शिकायत वीसी से की थी। उसने कहा था कि बीए थर्ड इयर 2015-16 की वार्षिक परीक्षा की उसकी कॉपी बदल दी गई। जब उसने आरटीआई से जानकारी मांगी तो देखा कि उसकी उत्तर पुस्तिका में तीन-तीन हैंड राइटिंग है। उसने भी इसके लिए प्रिंसिपल त्रिभुवन पटेल, बाबू अभिषेक पटेल व शिक्षक दुर्गा शंकर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया था।

वर्जन

अब तक तीन स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन पर कॉपी बदलने का आरोप लगाया है। मामले में गोपनीय जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी होगा, उस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन कार्रवाई करेगा।

- डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive