-मंडे को राजस्व परिषद की टीम करेगी कलेक्ट्रेट का इंस्पेक्शन

-पूरा कलेक्ट्रेट जुटा तैयारी में

GORAKHPUR: जिनके निरीक्षण से सिर्फ सरकारी विभाग नहीं बल्कि प्राइवेट विभागों के भी होश फाख्ते हो जाते थे, वे आज खुद परेशान है। जी हां, हम बात कर रहे जिलाधिकारी की। जो अपने विभाग का बार-बार इंस्पेक्शन करने के साथ बड़े स्तर पर साफ-सफाई कराने में लगे है। वहीं कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभाग अपने रिकार्ड तैयार कराने में जुटे है। यह तैयारी क्9 जनवरी, मंडे को लेकर की जा रही है। मंडे को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की टीम कलेक्ट्रेट का इंस्पेक्शन करेगी।

हर डिपार्टमेंट में चलती रही सफाई

सैटर्डे को कलेक्ट्रेट का नजारा ही कुछ अलग था। हर विभाग में भीड़ तो लगी थी, मगर पब्लिक से अधिक कर्मचारियों की। सभी विभाग के कर्मचारी पूरी लगन से काम करने में जुटे थे। क्योंकि महीनों का रिकार्ड एक दिन में व्यवस्थित जो करना था। वहीं कलेक्ट्रेट स्थित अधिकांश डिपार्टमेंट में साफ-सफाई होती रही। यह नजारा डीएम ऑफिस का भी मिला। जहां रंग-रोगन के बाद डीएम ऑफिस पूरी तरह से नया चमक रहा था। डीएम रंजन कुमार, एडीएम सिटी बीएन सिंह, एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट ने विभिन्न विभागों में जाकर मुआयना करने के साथ रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया। उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद की टीम संडे को गोरखपुर पहुंचेगी। सर्किट हाउस में रुकने के बाद मंडे मॉर्निग कलेक्ट्रेट का इंस्पेक्शन करेगी। सोर्सेज के मुताबिक टीम का प्रोग्राम करीब तीन घंटे का है। जिसमें कलेक्ट्रेट का इंस्पेक्शन के साथ बैठक और कई रिकार्डो को चेक करेगी।

Posted By: Inextlive