- पश्चिम में बारिश और हवाओं को रुख बदलने से गोरखपुर में बदला मौसम

- रात भर घने कोहरे के बाद सुबह में फिर बदला मिजाज

- जबरदस्त गलन ने बढ़ाई गोरखपुराइट्स की परेशानी

GORAKHPUR : तेज धूप और उसके बाद फिर घना कोहरा, कभी सूरज बादलों की ओट में तो कभी अपने पूरे तेवर में, गोरखपुर में मौसम की उठापटक का सिलसिला लगातार जारी है। इसने न सिर्फ गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ा दी है, बल्कि ठंड में भी काफी इजाफा कर दिया है। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो अभी यह कोहरा और सर्द हवाएं गोरखपुराइट्स को यूं ही परेशान करती रहेगी। इस बीच सूरज का दीदार तो होगा, लेकिन इसके लिए दोपहर का इंतजार करना होगा। वहीं किसी दिन सूरज न दिखे, इसकी भी काफी चांसेज हैं।

फ्राइडे को गलन ने गलाया

पिछले तीन दिनों की बात करें तो इस दौरान मौसम काफी खुशगवार था। सूरज के भी दीदार हो रहे थे, जिससे सिर्फ सुबह और शाम में ही ठंड का असर मालूम हो रहा था, लेकिन फ्राइडे को एक बार फिर मौसम का रुख बदला और घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं गोरखपुराइट्स को परेशान करने लगीं। देर सुबह तक कोहरा छाया रहा और दिनभर सूरज के दीदार नहीं हो सके।

हवाओं ने बदला रुख तो छाया कोहरा

मौसम में उठापटक यूं ही नहीं है। इसकी सबसे अहम वजह यह है कि हवाओं ने अपना रुख बदल दिया है। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो अभी तक पछुआ हवाएं बहने की वजह से मौसम में ठंड तो थी, लेकिन कोहरा अपना असर नहीं दिखा पा रहा था, मगर हवाओं के रुख बदलने के साथ ही पूर्वी हवाएं बहने लगीं और इसकी वजह से एटमॉस्फियर में नमी हो गई, जिसकी वजह से घना कोहरा हो रहा है। आगे भी पूर्वी हवाएं अपना असर दिखाएंगी और कोहरा बना रहेगा।

कुछ असर पश्चिम का भी

एक तरफ जहां पूर्वी हवाओं ने गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ाई है, वहीं रही सही कसर पश्चिमी इलाकों में हुई बारिश ने पूरी कर दी है। बारिश के बाद वहां की ठंड का असर यहां पर भी नजर आ रहा है। जिसकी वजह से कड़ी धूप में भी गलन महसूस हो रही है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, जिससे गोरखपुराइट्स को जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है।

हवाओं का रुख चेंज हो गया है, जिसकी वजह से नमी हो गई है। यही कोहरे का कारण है। अभी कुछ दिनों तक कोहरा पड़ेगा।

जेपी गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक

यूं चेंज हुआ टेंप्रेचर -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

क्भ् जनवरी क्9.ब् 7.ख्

क्ब् जनवरी क्म्.म् भ्.7

क्फ् जनवरी क्भ्.9 म्.फ्

क्ख् जनवरी क्म्.0 ब्.8

क्क् जनवरी क्ख्.7 9.ख्

क्0 जनवरी क्ख्.ख् 9.0

09 जनवरी क्फ्.म् 9.म्

फोरकास्ट -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

क्7 जनवरी क्7.0 09.0

क्8 जनवरी क्8.0 09.0

क्9 जनवरी क्9.0 क्0.0

ख्0 जनवरी क्8.0 09.0

ख्क् जनवरी क्9.0 क्0.0

ख्ख् जनवरी ख्0.0 क्क्.0

Posted By: Inextlive