अभी सताएगी गलन, राहत मिलने के आसार नहीं
- लास्ट इयर के मुकाबले गलन ज्यादा, लेकिन टेंप्रेचर में नहीं आई कमी
- पिछले पांच साल में हर साल जनवरी में हुई है बारिश - इस बार अभी बारिश के आसार नहीं, लेकिन ठंड का असर जबरदस्त GORAKHPUR : मौसम का तेवर दिन ब दिन सख्त होता जा रहा है। जहां सूरज बादलों की ओट से बाहर नहीं निकल पा रहा है, वहीं हवाओं ने गलन में काफी इजाफा कर दिया है। हालत यह है कि टेंप्रेचर डिफरेंस बढ़ जाने से ठंडी हवाओं से लोगों की प्रॉब्लम बढ़ती जा रही है। वेदर एक्सपर्ट्स की मानें तो पिछले कई सालों में इतनी गलन नहीं हुई है। हां, टेंप्रेचर जरूर डाउन हुआ है। जिस तरह से मौसम का रुख है, अभी आगे भी ठंड यूं ही सताती रहेगी। इस वीक सूरज की बादलों के बीच से लुका-छिपी भी जारी रहेगी। वहीं फॉग भी परेशान करेगा। फ्राइडे से चेंज हुआ मौसममौसम का मिजाज फ्राइडे से पहले काफी खुशगवार था। सूरज के भी दीदार हो रहे थे, जिससे सिर्फ सुबह और शाम में ही ठंड का असर मालूम हो रहा था। मगर फ्राइडे को घने कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ा दी। पिछले चार दिनों से सूरज के दीदार नहीं हो सके हैं। सैटर्डे को बादलों के बीच से सूरज ने निकलने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी।
आगे भी मौसम अभी ऐसा ही रहेगा। कोहरा और बादल छाए रहेंगे। हवा चलने की वजह से गलन भी बनी रहेगी। - जेपी गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक यूं चेंज हुआ टेंप्रेचर - डेट मैक्सिमम मिनिमम 19 जनवरी 12.4 08.2 18 जनवरी 13.7 07.6 17 जनवरी 15.6 09.2 16 जनवरी 13.8 09.2 15 जनवरी 19.4 07.2 14 जनवरी 16.6 05.7 13 जनवरी 15.9 06.3 फोरकास्ट डेट मैक्सिमम मिनिमम 20 जनवरी 16.0 09.0 21 जनवरी 18.0 10.0 22 जनवरी 18.0 11.0 23 जनवरी 19.0 10.024 जनवरी 21.0 09.0
25 जनवरी 20.0 09.0 JANUARY Year Max(Date) Min(Date) Rainfall (mm) 2013 15.8(18) 1.0(09) 14.8 2012 23.2(30) 4.6(31) 20.5 2011 25.2(31) 2.3(12) 1.3 2010 25.3(30) 4.8(12,13) TR 2009 24.8(30) 4.2(04) 0.6 2008 26.4(11) 4.5(01) 2.2