अब सर्दी जुकाम और बुखार से पीडि़त हर एक मरीज की कोविड जांच अनिवार्य कर दी गई हैैं. न सिर्फ कोविड जांच होगी. बल्कि नए वैरिएंट की जांच के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी. जब से कोरोना के नए वैरिएंट ने पांव पसारना शुरु किया है. उसके बाद से ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी है. यही वजह है कि पिछले दस दिनों में कोविड जांच का दायरा बढ़ते हुए 19300 सैैंपल आरटपीसीआर व 16773 सैैंपल एंटीजन के लिए गए है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कोविड जांच पॉजिटिव होने पर प्राइवेट हास्पिटल व पैथोलोजी संचालकों को इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके लिए सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी कर दिया है। इलाज से पहले कोविड जांच जरुरी जिला अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों की अब कोविड जांच होने के बाद ही आगे के इलाज की प्रक्रिया स्टार्ट की जाएगी। अब जो भी मरीज आएंगे उन सभी को ट्रायज एरिया से टोकन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले उनके थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। बीमारी पूछी जाएगी। सर्दी, जुखाम, बुखार से पीडि़त को अलग करते हुए उनके कोविड जांच के बाद ही उनके इलाज के लिए डाक्टर के पास भेजे जाएंगे। ताकि वह बाकी मरीजों से सेपरेट रह सकें। बढ़ती जा रही है मरीजों की संख्या
प्रभारी एसआईसी डॉ। जेएसपी सिंह ने बताया कि कोरोना के केसेज बढ़ते हुए देख यह ट्रायज एरिया से होकर ही मरीजों को पहले भेजा जा रहा है। वहीं कोविड जांच अनिवार्य होने के बाद से कोरोना जांच केंद्रों पर मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही हैैं। डॉक्टर भी एहतियातन कोविड जांच के बाद ही मरीजों को एंटरटेन कर रहे हैैं। प्राइवेट हॉस्पिटल के ओपीडी में


देखे जाने वाले मरीजों को भी कोविड जांच सर्टिफिकेट देखने के बाद ही उनके इलाज किए जा रहे हैैं, यही वजह है कि कोरोना जांच के लिए निशुल्क बनाए गए जिला अस्पताल के जांच केंद्र पर प्राइवेट हास्पिटल में दिखाने वाले मरीज भी जांच के लिए पहुंच रहे हैैं। बढ़ाई जाएगी लैब टेक्नीशियन की टीम कोरोना जांच केंद्र पर जांच कर रहे लैब टेक्नीशियन देवेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोविड जांच केंद्र पर पहले के तुलना में लोग बढ़ गए हैैं, प्रतिदिन 180-250 तक लोगों की कोविड जांच की जा रही हैैं। कोरोना के केसेज को बढते देख कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लैब टेक्नीशियन की टीम भी बढ़ाई जाएगी। वहीं जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी व कोविड जांच प्रभारी केएन बरनवाल ने बताया कि कोविड जांच पहले के तुलना में बढ़ा दी गई हैै। सभी पीएचसी-सीएचसी समेत जिला अस्पताल के कोविड जांच केंद्रों पर मरीजों की कोविड जांच बढ़ गई है। इसके अलावा पांच मोबाइल वैन पूरी तरह से एक्टिव है।इन जगहों पर होगी कोविड जांच - एयरपोर्ट - रेलवे बस स्टेशन - 5 मोबाइल वैन - पीएचसी-सीएचसी - कोविड जांच केंद्र जिला अस्पताल - सात प्राइवेट पैथोलोजी सेंटर

डेट - आरटीपीसीआर - एंटीजन - पॉजिटिव 20 दिसंबर - 2203 - 1994 - 0021 दिसंबर - 2323 - 1914 - 0022 दिसंबर - 2035 - 1809 -0023 दिसंबर - 2055 - 1879 - 0024 दिसंबर - 2216 - 2044 - 0025 दिसंबर - 1520 - 1293 - 0026 दिसंबर - 1144 - 804 - 0027 दिसंबर - 2283 - 2016 - 0028 दिसंबर - 2108 - 1814 - 0029 दिसंबर - 1413 - 1206 - 02कुल - 19,300 - 16,773 - 02 जो भी सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज होंगे, जिनमें कोरोना के लक्षण हैैं, उनकी कोविड जांच अनिवार्य है। इसके अलावा जो सर्जरी के मरीज हैैं, उनके कोविड जांच जारी है। कोविड जांच के बाद ही इलाज किए जाएंगे। इसके लिए सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैैं। - डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive