सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं. वह शनिवार और रविवार को 1230 करोड़ रुपए की दो परियोजनाएं देंगे. इनमें तीन हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। शनिवार को सेक्टर 26 गीडा में 1200 करोड़ की लागत से बनने वाले एथेनाल प्लांट का सीएम शिलान्यास करेंगे। रविवार को मोतीराम अड्डा में 30 करोड़ से 1.23 लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में बने पूर्वांचल के सबसे बड़े वेयरहाउस का इनॉगरेशनकरेंगे।2000 को मिलेगा रोजगार: विनय


केयान डिस्टलरीज के एमडी विनय कुमार सिंह ने बताया, इस यूनिट में 300 किलो लीटर प्रतिदिन एथेनाल और 200 किलो लीटर प्रतिदिन ईएनए की उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा। करीब 31 एकड़ में लगने वाली इस यूनिट में 1200 करोड़ रुपए का निवेश होगा और इसके क्रियाशील होने पर एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और एक हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिल सकेगा। यह इंडस्ट्री ग्रेन बेस्ड (अनाज आधारित) होगी, यानी यहां उत्पादन के लिए चावल, मक्का व अन्य अनाज का प्रयोग किया जाएगा। खास बात यह भी है कि यहां धान की भूसी और अन्य फसल अवशेष से चलने वाला बॉयलर व 15 मेगावाट टरबाइन का पॉवर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इंडस्ट्री की जरूरत के बाद अवशेष बिजली बेच दी जाएगी।पूर्वांचल का सबसे बड़े वेयर हाउस

रविवार को सीएम योगी मोतीराम अड्डा में मेसर्स श्री एसोसिएट्स की तरफ से बनवाए गए वेयरहाउस का उद्घाटन भी करेंगे। श्री एसोसिएट्स के योगेश मणि त्रिपाठी व बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022 से प्रेरित होकर यह वेयरहाउस 1.23 लाख वर्गफुट में बनाया गया है। इसका एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित किया गया था। वेयरहाउसिंग की इस परियोजना में 30 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इससे करीब एक हजार लोगों के रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा।

Posted By: Inextlive