दो दिवसीय विजिट पर सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे. अमूमन हर दौरे पर कुछ न कुछ उपहार देने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक बार फिर 628.59 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वह जल निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की 195 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। शिलान्यास व लोकार्पण समारोह स्थल महंत दिग्विजय नाथ स्मृति पार्क में सीएम दोपहर करीब तीन बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शनिवार को सीएम योगी 61.38 करोड़ रुपए की लागत वाली जिन दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। उनमें सबसे महत्वपूर्ण गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक मार्ग का फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है। इसके निर्माण पर 41.20 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके अलावा वह 20.18 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकृत व सुदृढ़ीकृत महावनखोर-नेतवर बाजार-कैम्पियरगंज मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे। गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधि मंदिर में पूजा अर्चना की। 193 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
सीएम के हाथों शिलान्यास वाली सभी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की हैं। कुल 193 परियोजनाओं पर 567.21 करोड़ रुपए खर्च कर ग्राम पंचायतों में घर-घर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पेयजल की इन नई परियोजनाओं से शहर क्षेत्र के अलावा अन्य सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों पिपराइच, कैम्पियरगंज, गोरखपुर ग्रामीण, चिल्लूपार, सहजनवा, चौरीचौरा, खजनी, बांसगांव क्षेत्र के 193 गांवों के लोगों को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।सीएम ने किया था शिलान्यास इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर कुल 70,558 घरों के लोग लाभान्वित होंगे। इसके पूर्व 20 जून को सीएम ने 623 गांवों के लिए 2245.28 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। उल्लेखनीय यह भी है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2,16,167 घरों के लोग नल से पेयजल योजना के लाभ से लाभान्वित हो चुके हैं।

Posted By: Inextlive