सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे विकास का लाभ प्राप्त हो रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।छह वर्षों में यूपी ने एक नई आभा व नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई है। छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर थी। हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। न लोग सुरक्षित थें न बेटियां। अराजकता का तांडव था। आप सबने देखा है कि छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है। सरकार दंगाइयों का कानूनी तरीके से ठीक से इलाज कर रही है। अब यहां माफिया सिर तान कर नहीं चल सकता। बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता। कोई गुंडा, माफिया किस गरीब या कारोबारी का जमीन दुकान कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता। उसने ऐसी जुर्रत की तो ऐसा उपचार किया जाएगा कि उसकी कई पीढिय़ां अपराध करने से डरेंगी। 1046 करोड़ की सौगात


सीएम योगी रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के मैदान पर करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। सीएम ने प्रदेश में आसन्न नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था, चहुंमुखी विकास और अनेकानेक जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमें पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बननी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए। चमचमाती सड़कों पर हो रही शूटिंग

सीएम योगी ने कहा कि बदलते उत्तर प्रदेश में गोरखपुर पीछे नहीं रह सकता। गोरखपुर के चारों ओर विकास दिखाई देता है। एक नए गोरखपुर का दर्शन हो रहा है। यहां फोरलेन, सिक्सलेन, चौड़ी व मजबूत सड़कें हैं। भरपूर बिजली मिलती है। निखरे रामगढ़ताल और यहां की चमचमाती सड़कों पर भोजपुरी, हिंदी व अन्य भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग हो रही है। उन्होंने एम्स, पिपराइच चीनी मिल, आयुष विश्वविद्यालय, जैसी उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर सीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पीएम कृषि सिंचाई योजना आदि के लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान व विधायक महेंद्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ। धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, एमएलसी सीपी चंद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive