सीएम योगी की शपथ में गोरखपुर का श्रृंगार चैत में मनी दिवाली, फिर चले खुशियों के रंग
गोरखपुर (ब्यूरो)। मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ-साथ शंखनाद गूंजा तो दोपहर में सड़क से घरों तक में होली जैसा माहौल रहा। शाम होते ही दीयों की रोशनी में मंदिर नहा उठे। जगमगाहट के बीच लगातार छूटने वाले पटाखों की बीच पूरा शहर दिवाली मनाता रहा। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। कहीं डीजे बजे तो कहीं मिठाइयों के बंटने का क्रम जारी रहा। मौका था गोरक्षपीठाश्वर योगी आदित्यनाथ के बतौर सीएम दूसरी बार शपथ लेने का जिसकी खुशी में पूरा शहर सराबोर नजर आया। एलईडी से देखी सीएम योगी की शपथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम सीएम पद की शपथ ली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को गोरखपुराइट्स ने जगह-जगह लगीं एलईडी में लाइव देखा। गोरखनाथ मंदिर में मेनगेट और मंदिर आफिस के बाद टीवी स्क्रीन पर लोगों ने सीएम का शपथ ग्रहण लाइव देखा। शाम को मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने के लिए जुटे रहे। इस दौरान सीएम के प्रति लोगों की आस्था भी नजर आई। दीयों से जगमगाया गोरक्षनाथ मंदिर, आतिशबाजी में दिखा जोश
सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू हो गई थी। इसके लिए गोरखनाथ मंदिर में खास इंतजाम किया गया था। मंदिर के प्रधान पुजारी सहित अन्य लोगों ने पूजा अर्चना की। शाम को शपथ ग्रहण के बाद मंदिर परिसर में दीये जलाए गए। गुरु गोरक्षनाथ मंदिर को पूरी तरह से सजा दिया गया। मंदिर के पुजारियों के अलावा दर्शन करने पहुंची पब्लिक ने भी दीया जलाकर खुशी का इजहार किया। उधर सीएम के शपथ लेने पर आतिशबाजी का खास इंतजाम किया गया था। मंदिर के गेट पर एक तरफ टीवी स्क्रीन लगी थी तो दूसरी तरफ आतिशबाजी की व्यवस्था थी। टीवी पर जैसे ही सीएम ने शपथ लेना शुरू किया। वैसे ही आतिशबाजी शुरू हो गई। स्काई लैप से लेकर डिफरेंट टाइप के पटाखों से मंदिर पर गूंज उठा। करीब पांच घंटे तक आतिशबाजी होती रही। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर के विनय गौतम ने हर गतिविधि पर नजर रखते हुए सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया।बुल्डोजर बाबा के बजे गाने, मशीन पर चढ़कर नाचे लोग
सीएम योगी के शपथ लेने का जबरदस्त उत्साह लोगों में नजर आया। मंदिर गेट पर ही लगे डीजे पर सीएम योगी से जुड़े गानों पर लोग जमकर थिरके। डीजे पर बुल्डोजर बाबा के गानों के अलावा 22 में आए हैं। 27 में फिर आएंगे योगी जी के गाने भी खूब बजे। इस दौरान जयश्रीराम के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा।आज यूपी हुई है निहाल योगी सीएम बनेयोगी आदित्यनाथ के दूसरी बात सीएम पद पर शपथ लेने की खुशी में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की तरफ से गोरखनाथ मंदिर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने यूपी में भगवा लहरेगा योगी जी का राज चलेगाऔर आज यूपी हुआ है निहाल योगी जी सीएम बने जैसे गीतों से माहौल में भगवामय बना दिया। इस दौरान राम ज्ञान यादव और उनके साथियों ने फरवाही डांस की रोचक प्रस्तुति की। म्यूजिशियन मोहम्मद शकील, विक्की और अमर चंद श्रीवास्तव की संगत पर लोग घंटों झूमते रहे।