स्थानीय कलाकारों को दें मौका: सीएम
-गोरखनाथ मंदिर में गोरखपुर महोत्सव को लेकर सीएम ने की अधिकारियों के साथ की मीटिंग
GORAKHPUR: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में गोरखपुर महोत्सव की तैयारी बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मौका दिया जाए। लोक कला व लोक संस्कृति का बढ़ावा देना और आगे बढ़ाना महोत्सव है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को भी महोत्सव से जोड़ा जाए। अलग-अलग दिन के लिये अलग-अलग थीम पर आधारित किया जाए। 12 राज्यों से आ रहे शिल्प बैठक मे बताया गया कि महोत्सव मे होनेवाले शिल्प प्रर्दशनी में 12 राज्यों से शिल्प आ रहे हैं। इस दौरान आयुक्त जयंत नार्लिकर, डीएम के। विजेयन्द्र पांडियन, जीडीए वीसी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, नगर आयुक्त अजनी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।