सीएम ने किया जनता दर्शन, समस्याओं को दूर करने का निर्देश
गोरखपुर (ब्यूरो)। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में भूमि विवाद और उपचार से संबंधित मामले सामने आए। सीएम ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को भूमि से संबंधित मामलों का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही उपचार के लिए बजट की मांग को लेकर पहुंचे लोगों पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का उपचार धन के अभाव में रुकने न पाए।गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर लिया गुरु का आशीर्वाद सीएम ने पूर्व की तरह से बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर के भ्रमण और गौ सेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या
कहने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे।एक-एक करके सभी से मिले सीएम सीएम ने सभी से मुलाकात की। वह खुद ही लोगों के पास पहुंचे। पब्लिक का एप्लीकेशन लेकर उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। डीएम और एसएसपी ने पत्र लेकर
कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीएम के जनता दर्शन में शामिल होने के लिए चुनाव आयोग की मीटिंग में लखनऊ गए अफसर रात में ही लौट आए थे।