5 स्टार होगी सीएम सिटी, 600 करोड़ से बनेंगे 4 लग्जूरियस होटल
गोरखपुर (शिवाकर गिरि)। गोरखपुर में पर्यटकों के बढ़ते मूवमेंट को देखते हुए होटल खोलने की डिमांड होने लगी थी। शहर में चार फाइव स्टार होटल खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए गए थे। इन सभी को पर्यटन विभाग की ओर से अप्रूवल मिल गई है। पर्यटन विभाग ने इन सभी होटलों को जल्द तैयार करने के लिए पत्राचार भी कर दिया है। 4 समूहों को मंजूरी, तेजी से चल रहा एश्प्रा का काम
टूरिज्म डिपार्टमेंट ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामगढ़ताल और एक महराजगंज रोड किनारे लोटस ग्रुप, एश्प्रा ग्रुप सहित दो अन्य समूहों को होटल बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। एश्प्रा ग्रुप पर्यटकों के बढ़ते मूवमेंट को देखते हुए अपने होटल के जल्द इनॉगरेशन के लिए तेजी से काम कर रहा है। लगभग 600 करोड़ की लागत से बनने वाले इन होटलों के जरिए प्रत्यक्ष रूप से एक होटल से 1500 यानी इन सभी होटलों से 6000 लोगों को रोजगार मिलेगा। दिवाली 2022 से पहले इन होटलों को बनाने का लक्ष्य है।इसलिए 5 स्टार होटल जरूरी
दरअसल, गोरखपुर बौद्ध सॢकट से जुड़े कुशीनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, देवरिया, अयोध्या समेत अन्य स्थलों का जंक्शन है। इन स्थलों पर जाने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी बौद्ध धर्मावलंबी यहां आते हैं। ये लोग यहां पर इंटरनेशनल स्तर के होटल की कमी महसूस करते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए पर्यटन विभाग लगातार प्रयास कर रहा था, जिसकी परिणति अब शहर में इन चारों होटलों के रूप में नजर आएगी। इससे एक तरफ आय होगी तो दूसरी तरफ पर्यटकों के लिए सुविधाजनक भी रहेगी।एश्प्रा के होटल में हो सकेगी 4000 लोगों की पार्टी फोटो के साथ एश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर अतुल सराफ ने बताया, उनकी रामगढ़ झील के पास करीब साढ़े एकड़ जमीन में होटल बनाने की तैयारी है। यहां कोर्टयार्ड बॉय मैरियॉट होटल होगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनने वाले इस होटल के जरिए प्रत्यक्ष रूप से 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया, होटल का इनॉगरेशन अपै्रल 2022 में होगा। इस होटल में 125 कमरे, प्रेसिडेंशियल सूइट, 10,000 स्क्वायर फीट का बैंैक्वेट हॉल, दो पार्टी हॉल, तीस हजार स्कवायर फीट का लॉन जो बैंैक्वेट हॉल से इंटिग्रेटेड है और 70 हजार स्कवायर फीट की एक अलग से लॉन है। इस होटल में एक साथ चार हजार लोगों की पार्टी ऑर्गनाइज की जा सकेगी। 6 हजार लोगों को मिलेगा एंप्लायमेंट
गोरखपुर में चार फाइव स्टार होटल के लिए रजिस्ट्रेशन हुए थे। सभी को अप्रूवल दे दी गई है। रामगढ़ताल के पास तीन और एक होटल महाराजगंज रोड के पास खुलेगा। यह होटल खुलने के बाद पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। प्रत्यक्ष रूप इससे 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।रविंद्र मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी गोरखपुर