चितरंजन व जबलपुर की हुई शानदार जीत
- ऑल इंडिया रेलवे चैंपियनशिप की हुई शुरुआत, पहले दिन खेले गए दो मैच
GORAKHPUR: एनई रेलवे की ओर से 61वीं ऑल इंडिया रेलवे क्रिकेट चैंपियनशिप 2015-16 ऑर्गनाइज की गई। इसमें मंगलवार को खेले गए मैच में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स की टीम ने हाजीपुर को तीन विकेट से हरा दिया। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में सीएलडब्लू चितरंजन की टीम ने टॉस जीतकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करते हुए पूर्व मध्य रेलवे की टीम 32.5 ओवर में सिर्फ 96 रन बना सकी। 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स चितरंजन की टीम ने मात्र 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जबलपुर ने जीता दूसरा मैचइसी क्रम में दूसरा मैच सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में कोच फैक्ट्री रायबरेली व पश्चिम मध्य रेलवे जललपुर के बीच खेला गया। इस मैच में जलबपुर की टीम ने रायबरेली की टीम को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रायबरेली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 16.2 ओवर में 49 रन पर सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक न छू पाया। जवाब में उतरी जबलपुर की टीम ने निर्धारित 50 रनों के लक्ष्य को मात्र एक विकेट खोकर हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की।