ट्रेनिंग से फैलेगी अवेयरनेस
- एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स की ट्रेनिंग का हुआ समापन
GORAKHPUR : ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी के लिए जरूरी होना चाहिए, क्योंकि इसी से अवेयरनेस फैलेगी। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स की ट्रेनिंग निश्चित तौर पर ज्ञानवर्धक रही होगी और वह उसे आगे वालंटियर्स तक पहुंचाकर टीचर्स, राष्ट्र और समाज निर्माण में अहम भूमिका अदा कर सकते है। यह बातें गोरखपुर इम्पैनेल्ड ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट, की ओर से ऑर्गेनाइज प्रोग्राम ऑफिसर्स की ट्रेनिंग के समापन के मौके पर वीसी प्रो। अशोक कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि गतिविधियों और ट्रेनिंग प्रोग्राम में यूनिवर्सिटी हमेशा आगे रहा है। आपा न खोएं प्रोग्राम ऑफिसरइस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट यूथ, प्रोग्राम एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के डॉ। अशोक कुमार श्रोती ने प्रोग्राम ऑफिसर्स को स्वयंसेवकों से मीठा बोलना, उनकी समस्याओं को सुने और समझने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि वालंटियर्स की सामाजिक जरूरतों, खानपान और व्यवहार में काफी चेंज आ चुका है। अगर प्रोग्राम ऑफिसर्स ही अपना आपा खो देंगे, तो एनएसएस का उद्देश्य ही असफल हो जाएगा। स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद यूनिवर्सिटी की फर्स्ट विमन और राजस्थान यूनिवर्सिटी की जूलॉजी की प्रो। मधु कुमार ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यहां से निकली हुई बात बहुत दूर तक जायेगी, जिसके दूरगामी परिणाम होगे। इस मौके पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि अच्छा विद्यार्थी वह नही है, जिसने खूब पढ़ा हो। अच्छा विद्यार्थी वह है, जिसे अच्छी तरह से पढ़ाया गया है। युवा देश का कर्णधार होता है और उसे सही आकार देना शिक्षक का कर्तव्य होता है। इस दौरान प्रोग्राम ऑफिसर्स ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ। एसके तिवारी और संचालन डॉ.पूर्णेश नारायण सिंह ने किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के टीचर्स और एनएसएस वालंटियर्स मौजूद रहे।