सफाईकर्मियों ने मनाई छुट्टी तो गंदगी ने मचाया शोर
- शहर के कई एरिया में नहीं पहुंचे सफाईकर्मी
- कूड़े-कचरे से पटी रही मोहल्ले की नालियां GORAKHPUR: मतदान के बाद रविवार को सरकारी कर्मचारियों और गोलघर के दुकानदारों की तरह नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी छुट्टी कर ली। जिससे सिटी के ज्यादातर मोहल्लों और सड़कों पर गंदगी का आलम रहा। जिम्मेदारों के चुनाव ड्यूटी में जाने का फायदा उठाते हुए सफाईकर्मी दो दिनों तक काम पर आए ही नहीं। नालियों की सफाई न होने के कारण शनिवार की शाम तक कई मोहल्लों में नालियां ओवरफ्लो हो गई़। गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। सुबह सफाई कर्मियों के आने की आस में शाम को लोग संतोष कर गए, लेकिन रविवार की सुबह भी किसी सफाई कर्मचारी के न आने से लोगों का गुस्सा बढ़ गया। दो दिन से ठप है सफाईसिटी के वजीराबाद, चक्सा हुसैन एरिया में पिछले दो दिन से सफाई नहीं हो पाई है। इस एरिया के रहने वाले मनोज यादव और अनवर हुसैन का कहना है कि एरिया में तैनात सफाई कर्मी चुनाव के दिन ही गायब हैं। लोगों को लगा कि वे वोट देने गए होंगे, लेकिन यहां तो रविवार को भी वे गायब रहे। शाम के समय जहीदाबाद मोहल्ले की भी नालियां ओवरफ्लो हो गईं। नालियों का पानी सड़कों पर आ जाने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। जहीदाबाद के मेन रोड पर लगभग 20 मीटर तक जल जमाव हो गया।
शहर के अंदरूनी एरिया में नहीं हुई सफाई मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के किनारे बने कूड़ा पड़ाव केंद्र से कूड़ा तो उठ गया था, लेकिन मोहल्ले में लोगों के घरों के सामने गंदगी पसरी हुई थी। यही हाल बिछिया, शाहपुर, बशारतपुर की भी रही। बशारतपुर में चर्च के बगल वाले एरिया में रहने वाले लोगों ने बताया कि रोड के किनारे कूड़ा जमा होने के कारण आवारा जानवरों का जमावड़ा हो गया, जिससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।