GORAKHPUR: डीडीयूजीयू एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के को-आर्डिनेटर डॉ। एसडी शर्मा ने गंभीरता से लिया है। मामले में को-आर्डिनेटर ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है। डॉ। एसडी शर्मा द्वारा जारी पत्र के आधार पर कहा गया है कि अमर सिंह पासवान ने यूनिवर्सिटी का छात्र न होते हुए भी कई बार यूनिवर्सिटी में मारपीट कर चुकी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है डॉ। अजय कुमार शुक्ला को आयोग की आड़ में फंसाना चाहता है। जबकि डॉ। शुक्ला पिछले क्म् वर्षो से यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं और साफ छवि वाले प्रोफेसर हैं। अमर पासवान द्वारा लगाए जा रहे आरोप प्रतिशोध की भावना से प्रेरित प्रतीत होते हैं।

Posted By: Inextlive