GORAKHPUR :

सिटी के एनई रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही स्काउट गाइड ओपन यूनिट रैली के दौरान तीसरे दिन 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत' रैली निकाली गई। इसको संस्था के सहायक राज्य सचिव एसपी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान क्म् स्टेट के स्काउट और गाइड्स ने रैली के माध्यम से गोरखपुराइट्स को स्वच्छता के लिए अवेयर किया। उनके हाथों में बैनर, पोस्टर के साथ स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। रैली स्कूल कैंपस से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म पर नुक्कड़ नाटक के थ्रू पैसेंजर्स को अवेयर किया। दोपहर दो बजे फ्री विंग वर्कशॉप ऑर्गेनाइज की गई। इसके साथ ही प्राइम मिनिस्टर्स शील्ड कॉम्प्टीशन, वाइस प्रेसिडेंट अवार्ड कॉम्प्टीशन और कल्चरल प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किए गए। इस दौरान बतौर चीफ गेस्ट सहायक राज्य आयुक्त और एनईआर के सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive