10 फरवरी से चलेंगी लॉ की क्लासेज
GORAKHPUR : डीडीयू लॉ डिपार्टमेंट में क्लासेज क्0 फरवरी से स्टार्ट हो जाएंगी। यह जानकारी लॉ फैकेल्टी डिपार्टमेंट के डीन जितेंद्र तिवारी ने दी।
लगाया जाएगा सात दिवसीय कैंप एमजीपीजी कॉलेज एनएसएस वालेंटियर्स के सात दिवसीय कैंप का आयोजन म् फरवरी से किया जा रहा है। यह कैंप रामनारायण लाल कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी महेश यादव ने बताया कि इसके चीफ गेस्ट डीडीयू कार्यक्रम समन्वयक प्रो। अजय कुमार शुक्ला रहेंगे। होम साइंस डिपार्टमेंट में एग्जीबिशनएसवीएमपीजी महिला कॉलेज के होम साइंस डिपार्टमेंट में एग्जीबिशन का आयोजन किया गया, जिसके चीफ गेस्ट डीडीयू बॉटनी डिपार्टमेंट की प्रो। निशा मिश्रा रहीं। डिपार्टमेंट की स्टूडेंट्स ने हस्त निर्मित होल्डर, बैंगल बाक्स, कुशन कवर, मैक्रम से बने की-होल्डर, झूले, क्रोशिया, ज्वेलरी, फोटो फ्रेम, कीचन, एप्रेन, ग्लास पेंटिंग, ऊनी बुने मोजे समेत खाद्य सामग्री भी बनाई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ। दिव्या रानी सिंह, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। रीना त्रिपाठी, डॉ। अनुपमा कौशिक, डॉ। कनक मिश्रा, डॉ। प्रीति सिंह समेत छात्राएं आकृति, शाम्भवी, शिवानी, अभिलाषा, कात्यायनी, तहनवी, फरहीन आदि शामिल रहीं।
क्8 और ख्0 फरवरी को होगा पै्रक्टिकलएमपीपीजी कॉलेज के जुलोजी डिपार्टमेंट के बीएससी फर्स्ट इयर स्टूडेंट्स का पै्रक्टिकल ख्0 फरवरी व थर्ड इयर स्टूडेंट्स का पै्रक्टिकल क्8 फरवरी को होगा। कॉलेज पीआरओ डॉ। राजेश शुक्ल ने बताया कि स्टूडेंट्स सुबह 8.फ्0 बजे डिपार्टमेंट पहुंचें।
8 को दिए जाएंगे स्मृति स्वर्ण पदक दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन यानी की 8 फरवरी को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक डॉ। रजनीकांत पाण्डेय ने बताया कि 8 फरवरी को दीक्षा भवन में सुबह क्0.फ्0 बजे यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स को स्मृति स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। दीक्षांत लोगो प्रतियोगिता के विजेता और प्रतिभागी भी सम्मानित होंगे। चित्रकला प्रदर्शनी का किया गया आयोजन एमजीपीजी कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट में गोरखपुर एन्वॉयरमेंटल एक्शन ग्रुप एवं लिविंग वर्ल्ड सोसायटी के सहयोग से एक्सप्रेशंस यू एंड योर सिटीज एन्वॉयरमेंट नामक एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके चीफ गेस्ट कमिश्नर आरके ओझा रहे। प्रतियोगिता में निशा पाल फर्स्ट, आशीष सेकेंड, स्केच प्रतियोगिता में वंदना सिंह फर्स्ट, दिव्या ज्योति सेकेंड, फोटो ग्रैफी में अर्चना पाण्डेय फर्स्ट, विश्वेस सेकेंड, लघु फिल्म में दीपेंद्र फर्स्ट और ममता कश्यप सेकेंड रहीं। आज किया जाएगा गाउन का वितरणडीडीयू एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने बताया कि म् फरवरी को सभी क्लासेज के उपाधि धारकों को अदेयता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर उपाधि का वितरण किया जाएगा। दोपहर तीन बजे तक लेखा अनुभाग के काउंटर पर फ्00 रुपए जमा करें। वहीं उत्तर पुस्तिका भंडार कक्ष के काउंटर से गाउन का वितरण किया जाएगा।
7 फरवरी को क्0 बजे से पहले कर लें प्रवेश डीडीयू रजिस्ट्रार अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि फ्फ्वें दीक्षांत समारोह में आमंत्रित समस्त संबंधित को सूचित किया जाता है कि वे 7 फरवरी की सुबह क्0 बजे तक दीक्षा भवन स्थित प्रेक्षागृह में अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लें। क्0 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा। म् व 7 को आयोजित होगा वार्षिक क्रीड़ा समारोह डीवीएनपीजी कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन म् व 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके चीफ गेस्ट अर्जुन पुरस्कार प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गुलाब चंद होंगे। वहीं अध्यक्षता गोरक्षपीठाधीश्वर व सदर सांसद योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह जानकारी क्रीड़ा अधीक्षक डॉ। भगवान सिंह ने दी।