माला तोड़ने पर बवाल
- राजघाट एरिया के अलहदादपुर की घटना
- हंगामा होने पर पुलिस ने पब्लिक पर भांजी लाठी GORAKHPUR: राजघाट एरिया के अलहदादपुर मोहल्ले में माला तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। ट्यूज्डे मार्निग मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने मामूली मामले को बेवजह बढ़ा दिया। घर के सामने बने मंदिर को लेकर इसके पहले भी विवाद हो चुका है। गेट खोलने को लेकर चल रहा है विवादअलहदादपुर मोहल्ले में करीब भ्0 साल पहले गुल्लू अग्रवाल ने मकान बनवाया था। मकान के सामने एक शिव मंदिर बना हुआ था। मकान के सामने मंदिर को लेकर काफी दिनों तक विवाद चला। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कोर्ट में मामला पहुंचा तो मंदिर के पक्ष में फैसला आया। विवाद से परेशान होकर गुल्लू ने मोहल्ले के गिरजेश उर्फ पप्पू को मकान बेच दिया। मकान खरीदने के बाद उसने किराये पर दे दिया। चार साल से गिरजेश उर्फ पप्पू उसी मकान में रहता है। आरोप है कि मंदिर को हटाकर गिरजेश अपने घर का दरवाजा खोलना चाहता है। लोगों का कहना है कि दूसरी तरफ से गेट होने के बावजूद गिरजेश जबरन दरवाजा खोल रहा है। इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका है।
प्रतिमा से माला हटाने को लेकर हुई मारपीट मंदिर के पीछे खाली जगह में मां सरस्वती की प्रतिमा रखी है। ट्यूज्डे को महाशिवरात्रि पर लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के पीछे रखी मां सरस्वती की प्रतिमा में माला डाल दिया। आरोप है कि गिरजेश और उसकी पत्नी सोना ने माला निकाल दिया। इसकी जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग नाराज हो गए। कहासुनी होने पर गिरजेश और उसकी पत्नी से मारपीट हो गई। मामले की जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन कुछ लोग पुलिसवालों से उलझ गए। पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को हटाया। पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। आधा दर्जन से अधिक लोगों को लगी चोटपुलिस की पिटाई से मोहल्ले की उर्मिला, सितारा, राधिका, प्रीतम शर्मा, संजय पासवान, राजकुमार चौहान, संजावती देवी घायल हो गए। टीपी नगर निवासी दानिश को मोहल्ले के लोगों ने पीटा। लोगों ने कहा कि हर विवाद होने पर दानिश रायफल लेकर आता है। वह गिरजेश के पक्ष में गोली चलाने की धमकी देता है। पुलिस ने दानिश सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। गिरजेश ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कहा कि उसने फूल माला की दुकान लगाई। दुकान हटाने का दबाव बनाते हुए मोहल्ले के ब्रज किशोर और उसके फैमिली मेंबर्स ने पिटाई कर दी।
माला तोड़ने की बात को लेकर लोग हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर हटाया। मंदिर और रास्ते के विवाद का निस्तारण कराया जाएगा। आनंद प्रकाश शुक्ला, एसओ राजघाट