GAGHA/MAJHGAWAN: गगहा थाना एरिया के अतायर गांव में सोमवार सुबह कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों को चोटें आई। एक पक्ष ने जाकर थाने में तहरीर दी, जब दूसरा पक्ष प्राथमिक उपचार करा कर थाने जा रहा था, कि इस बीच गगहा पुलिस ने घायल के पति को थाने उठा लाई। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है।

अपशब्द से बढ़ी बात

थाना क्षेत्र के अतायर गांव निवासी अहमद की पत्‍‌नी जरीना उम्र 30 वर्ष सुबह पांच बजे कूड़ा फेंकने जा रही थी। आरोप है कि तभी बगल की मरियम पत्‍‌नी बिसमिल्ला ने जरीना को अशब्द कहे। कूड़ा फेंककर वापस लौटी जरीना ने मरियम से अपशब्द की वजह पूछी तो इससे गुस्साई मरियम ने जरीना के ऊपर प्रहार कर दिया। एकाएक अपने ऊपर हुए हमले से वह आवाक रह गई और बचाव के लिए अपनी सास को बुलाने लगी।

सास को भी लगी चोट

जब जरीना की सास बचाव के लिए पहुंची तो उस पर भी हमला बोल दिया। बचाव करते समय सास के हाथ पर भी चोट आ गई और वह जमीन पर गिर गई। इस बीच मरियम ने जरीना के सिर पर ईट से प्रहार कर दिया, जिससे उसका सर फट गया। बीच बचाव करते समय किसी ने मरियम के ऊपर भी प्रहार किया, जिससे उसका भी सिर फट गया। शोर सुनकर बीमार पति घर से बाहर निकला और पत्‍‌नी व मां की हालत देख उन्हें इलाज के लिए लेकर प्राइवेट नर्सिग होम पहुंचा।

पुलिस ने दर्ज किया केस

मरियम और ससुर नजीर मोहम्मद व लड़की जमीला गगहा थाने पहुंची और अहमद पुत्र लाल मोहम्मद व जरीना के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अहमद को पुलिस कस्टडी में ले लिया। घायल मां और पत्‍‌नी पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से आवाक रह गई, उसके बाद जरीना गगहा थाने पहुंची और अपने ऊपर लगे चोट का निशान दिखाते हुए नामजद तहरीर दी, लेकिन गगहा पुलिस ने मामले की आना कानी कर रही है।

Posted By: Inextlive