डीडीयूजीयू इंप्लाई को पीटा
- पंत पार्क के पास डीडीयूजीयू इंप्लाई को घेर कर चार युवकों ने की पिटाई
- यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में दी गई तहरीर GORAKHPUR: बाइक सवार चार युवकों ने सैटर्डे को यूनिवर्सिटी के एक इंप्लाई को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। डीडीयूजीयू के कर्मचारी यूनियन की मांग पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। सिग्नेचर को लेकर हुई थी कहासुनीडीडीयूजीयू के परीक्षा सामान्य विभाग का एक कर्मचारी किसी डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर कराने के लिए दोपहर क्.फ्भ् बजे के करीब एग्जामिनेशन कंट्रोलर के पहुंचा था। जब सिग्नेचर में देर होने लगी तो मौके पर बैठे एक स्टूडेंट ने व्यंग किया कि लाइए मैं सिग्नेचर कर देता हूं। इसी बात पर इंप्लाई ने उसे बुरी तरह से डांट दिया। इसके बाद स्टूडेंट वहां से चले गए। लंच के दौरान दोपहर दो बजे जब वह इंप्लाई पंत पार्क के पास स्थित चाय की दुकान से चाय पीकर लौट रहा था, तभी दो बाइक से चेहरे पर मफलर बांध कर आए चार युवक इंप्लाई को घेर लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
चार के खिलाफ दी तहरीरइंप्लाई ने इस घटना की जानकारी यूनियन के पदाधिकारियों दी। पदाधिकारियों ने डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार से मिलकर कार्रवाई की मांग की। वहीं वीसी के निर्देश पर चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश चंद्र पाण्डेय ने कैंट थाने में तहरीर दी है। प्रॉक्टर सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि चेहरे पर मफलर की वजह से युवकों की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।
फुटेज से होगी आरोपियों की पहचान डीडीयूजीयू कर्मचारी यूनियन के प्रेसीडेंट महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है। रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई जाएगी। उसके बाद ही आरोपियों की पहचान की जा सकेगी।