- 21 सेंटर्स पर 95 सौ अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत

GORAKHPUR : सिटी में संडे को 21 सेंटर्स पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री का एग्जाम कंडक्ट होगा। करीब 95 सौ कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल होंगे। सैटर्डे को दिनभर जिला प्रशासन परीक्षा की तैयारी में लगा रहा। सुबह छह बजे ट्रेजरी के लाकर से परीक्षा संबंधी सामग्री सेंटर्स पर पहुंचा दी जाएगी। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जाएगी। गोपनीयता भंग होने पर संबंधित के कड़े एक्शन के निर्देश दिए गए हैं।

बंद रहेगी फोटोकापी की दुकानें

सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दोपहर में ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक एग्जाम होगा। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास आधे किलोमीटर की दूरी पर फोटोकॉपी, फैक्स की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। एग्जाम के लिए छह आ‌र्ब्जवर और चार इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है। सीडीओ कुमार प्रशांत एग्जाम की मॉनिटरिंग करेंगे। यूनिवर्सिटी कैंपस में बने सेंटर पर 29 दृष्टिबाधित अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। एग्जाम के लिए आयोग के अफसर सैटर्डे को पहुंच गए थे। उनकी निगरानी में जिले के अफसर परीक्षा संपन्न कराएंगे।

एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान पूरी निगरानी रखने के लिए व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

बीएन सिंह, एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive