इस साल जलभराव की समस्या झेलने वाले 25 से अधिक मोहल्ले के लोगों को अगली बरसात में जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी. कमिश्नर के निर्देश के बाद गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी जीडीए एवं नगर निगम की ओर से इस संबंध में कार्ययोजना तैयार की जा रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो) ग्रीन सिटी मोहल्ले में जल निकासी के स्थाई समाधान का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। हाउसिंग डिपार्टमेंट की अवस्थापना निधि के साथ ही विभिन्न मदों से धनराशि इस कार्य के लिए खर्च की जाएगी। ग्रीन सिटी मोहल्ले में नालियों की गंदा पानी कई दिनों तक भरा था। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस मोहल्ले को भविष्य में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जीडीए की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कमिश्नर ने प्रस्ताव में कुछ संशोधन के निर्देश दिए हैं। यहां नाली, सड़क के निर्माण से लेकर कई काम होने हैं। भविष्य में यहां जलनिकासी के लिए नया पंप भी लगाया जा सकता है। इस मोहल्ले के लिए आवास विभाग की ओर से पांच करोड़ रुपए अवस्थापना निधि से दिए जाएंगे। मिल चुकी है सहमति


प्रमुख सचिव दीपक कुमार की ओर से इस बात की सहमति दी जा चुकी है। इसके साथ ही शक्तिनगर, खाले टोला एवं अन्य मोहल्लों के लोगों को भी राहत देने के लिए योजना बनाई जा रही है। जलभराव वाले कई मोहल्लों में जीडीए की ओर से नाली एवं आरसीसी सड़क बनाने को मंजूरी दी गई है। कई कार्यों के लिए टेंडर भी किए जा चुके हैं। जिन मोहल्लों में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है, वहां बड़ी नाली भी बनाई जा रही है। टूटी हुई सड़कों को दोबारा बनाया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्र में सभी सड़कें आरसीसी ही बनाई जा रही हैं। जीडीए की ओर से दो सक्शन मशीन भी मंगाई जा रही है। इसे जलनिकासी के काम में लगाया जाएगा।सिटी के जलभराव वाले क्षेत्रों में इस समस्या को स्थाई रूप से दूर करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। हाउसिंग डिपार्टमेंट की ओर से भी बजट मिल रहा है। अन्य मदों से भी इन कार्यों के लिए बजट मिलेगा।प्रेम रंजन सिंह, वीसी, जीडीए

फिराक चौराहे से अंबेडकर चौक तक आरसीसी रोड की ढलाई शुरू


फिराक चौराहे से अंबेडकर चौक तक आरसीसी सड़क बनाने का काम तेज हो गया है। गुरुवार को इस रोड पर ढलाई शुरू कर दी गई। जैसे-जैसे सड़क पर आवागमन रोका जाएगा जीडीए की ओर से ढलाई का काम किया जाएगा। अलग-अलग पैच में इस कार्य को करने में 15 दिन लग सकते हैं लेकिन इस मार्ग पर आवागमन बंद किया गया तो पांच दिन के भीतर पूरी सड़क को ढाल दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पूरी गुणवत्ता के साथ ढलाई का काम किया जा रहा है। जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि इस सड़क का निर्माण जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive