सिटीजन पोर्टल पर नजर आएगी लापरवाही
- आटोमेटिक जवाबदेही तय कर देगा पोर्टल
- कर सकेंगे ऑन लाइन आवेदन, नहीं लगाने पड़ेंगे थानों के चक्कर GORAKHPUR: जिले में क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्किंग सिस्टम जल्द ही प्रोसेस में आ जाएगा। सभी पुलिस थानों को ऑनलाइन करने की प्रोसेस शुरू हो गई है। कोर एप्लीकेशन साफ्टवेयर तकनीक का यूज करके पब्लिक घर बैठे सेवा ले सकेगी। सिटीजन पोर्टल की हेल्प से रजिस्ट्रेशन कराने की सहूलियत होगी। थर्सडे को पुलिस लाइन के सभागार में चेंज मैनेजमेंट वर्कशाप के तहत डॉक्टर्स, स्कूल मैनेजर, प्रिंसिपल और मीडिया कर्मियों को जानकारी दी गई। एसएसपी प्रदीप कुमार यादव, एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह की मौजूदगी में अजीत कुमार सिंह ने सवालों को शांत किया। सिटीजन चार्टर का पालन न होने पर बताएगा पोर्टलसीसीटीएनएस के तहत सभी थानों, पुलिस अधिकारियों, क्राइम ब्यूरो सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजें ऑनलाइन हो जाएंगी। सिटीजन पोर्टल का यूज करके पब्लिक घर बैठे पुलिस को जानकारी दे सकेगी। एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ अन्य जानकारियां ली जा सकेंगी। सिटीजन पोर्टल में खास बात यह होगी कि सिटीजन चार्टर के अनुसार काम न होने पर जवाबदेही फ्लैश हो जाएगी। पोर्टल यह बता देगा कि किस स्तर से लापरवाही की गई है। इसके लिए ष्द्बह्लद्बभ्द्गठ्ठह्वश्च.द्दश्रक्.द्बठ्ठ लॉग इन करना होगा।
इस तरह से कर सकेंगे उपयोग-शिकायत करने के लिए थाने का चक्कर लगाना नहीं होगा।
-किरायेदार का सत्यापन कराने में होगी सहूलियत। -पुलिस से चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने में नहीं होगी प्रॉब्लम -किसी कार्यक्रम, आयोजन की अनुमति के लिए कर सकेंगे ऑन लाइन आवेदन। -विरोध, हड़ताल, धरना प्रदर्शन के लिए कर सकेंगे उपयोग। -किसी संस्था में कर्मचारियों का सत्यापन कराने में मदद मिलेगी। -विदेश से आने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। यह पब्लिक के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा। ऑन लाइन प्रॉसेस होने से लोगों को पुलिस थानों का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी। सिस्टम अपडेट होने से सभी तरह की सुविधाएं घर बैठी ली जा सकेंगी। ब्रजेश सिंह, नोडल अधिकारी, सीसीटीएनएस