CISCE News : सब्जेक्ट वाइज वेबिनार टीचर्स को बनाएगी एक्सपर्ट, क्लास 6 से 12वीं क्लास के टीचर की ट्रेनिंग करा रहा सीआईएससीई
गोरखपुर (ब्यूरो)। सब्जेक्ट वाइज 6 से 19 अक्टूबर तक अलग-अलग डेट में टीचर्स को वेबिनार के जरिए ट्रेंड किया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों को अलग-अलग सेशन में होने वाले वेबिनार का सब्जेक्ट वाइज जूम लिंक भी शेयर कर दिया गया है। अपने-अपने सब्जेक्ट के अनुसार टीचर्स वेबिनार में जुड़ेंगे। हर सब्जेक्ट पर दो पार्ट में होगा वेबिनार
स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि सीआईएससीई ने लिंक शेयर कर दिया है। कुल 12 बैच बनाए गए हैं, जिसमे हर सब्जेक्ट को दो पार्ट में बांट दिया गया है। एक दिन में एक पार्ट का वेबिनार होगा। दूसरे पार्ट का वेबिनार दूसरे दिन होगा। कामर्स, बिजनेस स्टडीज, कामर्शियल स्टडीज, कामर्शियल एप्लीकेशन, हिस्ट्री, सिविक्स, बायोलॉजी, केमेस्ट्री, हिंदी, इंग्लिश, अकाउंट, साइकोलॉजी, फिजिक्स, मैथ्समेटिक्स, जॉगरफी समेत अन्य सब्जेक्ट की वेबिनार सीआईएससीई आर्गनाइज कर रहा है। इसमे शामिल होने वाले टीचर्स को काफी कुछ इसमे सीखने को मिलेगा। एनईपी 2020 के अनुसार ही आगे पढ़ाई होनी है। इस वेबिनार में इसको लेकर ही सारी जानकारी दी जाएगी।