कैरल सिंगिंग से होगी क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत
- बच्चों में दिख रहा उत्साह, स्कूलों में विशेष आयोजन
- क्रिसमस ट्री सजाने के लिए हो रही हैं तैयारियां GORAKHPUR : क्रिसमस करीब है तो सेलिब्रेशन की तैयारी तो बनती है। इसीलिए गोरखपुराइट्स डूबे हुए हैं क्रिसमस के बुखार में। बच्चों के बीच जहां सबसे खूबसूरत संता बनने की होड़ है तो क्रिसमस ट्री को अट्रैक्टिव बनाने के लिए चल रहा है तगड़ा कॉम्प्टीशन। घरों के साथ स्कूल्स ने भी क्रिसमस को सेलिब्रेट करने की तैयारी की है। 19 दिसंबर से शुरू होने वाले आयोजन 22 तक जारी रहेंगे। खोराबार स्थित सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में 19 दिसंबर को कैरल सिंगिंग व डांस कॉम्प्टीशन होगा जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। पादरी बाजार स्थित सेंट मैरी में 19 दिसंबर को कैरल सिंगिंग कॉम्प्टीशन होगा। विनर्स पर बरसेंगे इनामधर्मपुर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में 21 दिसंबर को कैरल सिंगिग और डांस कॉम्प्टीशन का आयोजन किया जाएगा। वाइस प्रिंसिपल फादर शिजो बताते हैं कि कॉम्प्टीशन के विनर्स को प्राइज दिए जाएंगे। सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ प्राइमरी स्कूल और कॉलेज फॉर विमन में 22 दिसंबर को क्रिसमस डे सेलिब्रेशन होगा। इस मौके पर कॉम्प्टीशंस भी ऑर्गनाइज किए जाएंगे। चरगावां स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोजो ने बताया कि 23 दिसंबर को कैरल सिंगिंग कॉम्प्टीशन होगा। सेंट एंथोनी कॉवेंट की प्रिंसिपल इशप्रिया ने बताया कि 22 दिसंबर को कैरल सिंगिंग और क्रिब कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज किया जाएगा।