हर ओर क्रिसमस की छटा
- सिटी में चारों ओर क्रिसमस की धूम
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी के डिफरेंट इंस्टीट्यूशंस में क्रिसमस सेलिब्रेशन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर प्रार्थना सभाएं हुई। कहीं कैरल सांग के साथ केक काटा गया तो कहीं बच्चों को खिलौने व मिठाइयां बांटी गई केक काटकर मनाया क्रिसमस उर्दू बाजार स्थित एचआईए प्ले स्कूल में क्रिसमस की धूम रही। स्कूल की प्रिंसिपल हिमांगी चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने केक काटा और कैरल सांग गाकर सेलिब्रेट किया। स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में बच्चों को बांटे गए खिलौनेनकहा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में क्रिसमस ईव पर ऑर्गेनाइज प्रोग्राम में बच्चों को खिलौने व मिठाईयां बांटी गई। स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल की सेक्रेटरी शिप्रा श्रीवास्तव ने कहा कि ईसा मसीह का पावन जन्मदिन हम सभी को अभिप्रेरित करता रहेगा। प्रिंसिपल शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे समाज व संस्कृति को ये उत्सव मजबूत बनाते हैं। इस मौके पर टीचर्स और इंप्लाईज ने सभी को बधाई दी।
बिशप थोमस ने दी बधाईबिशप थोमस तुरूत्तिमट्टम सीएसटी ने क्रिसमस के मौके पर गोरखपुराइट्स को ढेर सारी बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म फिलिस्तीन देश के बेथलेहम की एक गौशाला में हुआ था। तभी से हर साल हम 25 दिसंबर को प्रभु यीशू का जन्मदिन ख्रीस्त जयंती या क्रिसमस के रुप में मनाते आ रहे हैं।
पीजीएसएस फैमिली ने दी क्रिसमस विशेज फातिमा नगर स्थित पीजीएसएस फैमिली और फादर वर्गीज ने क्रिसमस और न्यू इयर के मौके पर गोरखपुराइट्स को ढेर सारी बधाइ दी है। उन्होंने कामना की है कि आने वाला नया साल सबके लिए खुशियां और प्रेम लेकर आए।