धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
- सजे चचों में झांकिया रही आकर्षण, सुबह से लेकर शाम तक पहुंचते रहे लोग
- बशारतपुर स्थित सेंट जोन्स चर्च के बाहर मेले जैसा रहा माहौल GORAKHPUR: क्रिसमस फेस्टिवल पर प्रभू यीशू की पूरे भक्ति भाव से आराधना की गई। सिटी के सभी चचरें में पुरोहितों के नेतृत्व में क्रिसमस की विशेष प्रार्थना की गई। इसके बाद सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को बड़े दिन की बधाईयां दी। कई जगह केक भी काटे गए। सुबह से लेकर शाम तक चचरें में बनी झांकियों को देखने और कैंडिल जलाने वालों का तांता लगा रहा। नए परिधानों में युवाओं ने इस पल का खूब आनन्द उठाया। क्रिश्चियन सोसायटी के घरों में लोगों ने गेस्ट की केक समेत कई लजीज व्यंजन खिलाकर उनका आदर भाव किया। सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गई थी विशेष प्रार्थनाक्रिसमस डे के मौके पर बशारतपुर स्थित सेन्ट जॉन चर्च में थर्सडे की मार्निग 9 बजे पुरोहित संजय विन्सेंट ने विशेष प्रार्थना कराई। यहां के सिंगिग ग्रुप में शामिल मारिसन, आशीष, अभिलाषा, रिचर्ड ने आए श्रद्धालुओं को 'आया मसीह चलनी में तू.' 'तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं.' 'धन्यवाद के साथ तेरे भवन में आऊं.' सहित अन्य कैरल सांग से माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूरे दिन चर्च में कैंडिल और यहां के डेकोरेशन व फ्लावर्स की आकर्षक बगिया को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। चर्च के बाहर मेले जैसा दृश्य रहा। बाहर बिक रहे चाट, गुब्बारे, खिलौने, आइस्क्रीम की शॉप्स पर युवा खरीदारी करते हुए देखे गए।
खुशी के माहौल सब झूमे धर्मपुर स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल कैंपस में स्थित सेन्ट एन्थेनी चर्च में गोरखपुर प्रान्त के धर्माध्यक्ष विशप थॉमस थुरुतिमट्टम ने मार्निग 8.फ्0 बजे क्रिसमस की विशेष पूजा कराई। उन्होंने कहा कि आज के दिन ज्यादा बोलने की जरुरत नहीं है। प्रभु यीशु, स्टार, खुशियां बांटता सेंटा क्लॉज, सब खुशी के माहौल में है। वहीं फादर साबू, फादर सीजो, फादर जेम्स, फादर सतीश ने श्रद्धालुओं को क्रिसमस फेस्टिवल की बधाई देते हुए इसे प्रेम व सद्भावना से मनाने का संदेश दिया। मौके पर केक भी काटा गया और मौजूद लोगों में डिस्ट्रिब्यूट किया गया। सिविल लाइंस स्थित सेन्ट जोसेफ चर्च में मार्निग में पुरोहित सिबीच्चन ने प्रार्थना कराई। और कराई आराधनाशास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च में रेव्ह डीकन डी आर लाल के नेतृत्व में आराधना की गई। पुरोहित ने क्रिसमस के महत्व और उद्देश्य को बताया। फादर जोएल ने कहा कि क्रिसमस क्षमा, प्रेम और सद्भावना का संदेश देता है। इस दौरान डॉ.आई जे दास, डॉ.सपल लॉरेन्स, च्वॉय सिंह, नवीन नथैनियल, शनि लेसी, अल्पना, अरुणा, लवली आदि मौजूद रहे। चर्च दोपहर दो बजे बन्द हो गया लेकिन चर्च के बाहर ही युवाओं ने कैंडिल जलाकर आराधना की। वहीं सेंट एंड्रयूज चर्च कौआबाग में रेव्ह जसवंत हिलेरी, सेन्ट मार्क चर्च पादरी बाजार में रेव्ह अजीत लारेन्स, सेन्ट थामस चर्च धर्मपुर में रेव्ह डेविड आन्द्रियास, सेंट मार्टिन चर्च असुरन चुंगी पर रेव्ह रोशनलाल, प्रेयर हॉल राप्तीनगर में रेव्ह ईश्वर दयाल ने विशेष प्रार्थना कराई। इस मौके पर आए मेजबानों का स्वागत किया गया।