Christmas 2022 : क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परमिशन जरूरी, डीजे वाले बाबू सिर्फ 10 बजे तक बजा सकेंगे गाना
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस बार ऐसे आयोजन के लिए जिला प्रशासन की परमिशन लेना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं किया तो पार्टी महंगी पड़ेगी। सेंट जॉन चर्च व गोरखपुर क्लब ने किया आवेदन
25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए एडीएम सिटी के दफ्तर में आवेदन आने शुरू हो गए हैैं। बशारतपुर स्थित सेंट जॉन चर्च के फादर व गोरखपुर क्लब के आयोजक ने आवेदन किया है। इसके साथ रेस्टोरेंट और होटल से भी आवेदन आने शुरू हो गए हैैं, लेकिन जिन लोगों ने आवेदन नहीं किया है। वे आगे की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब से क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी के लिए जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति लेने के लिए कहा है। वहीं इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पर पार्टी की आड़ में हुड़दंग करने वालों से भी प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उन्होंने बताया, पार्टी कितने बजे तक होगी? इसके लिए आवेदन में टाइम देना जरूरी होगा। डीजे 10 बजे के बाद एलाऊ नहीं है। आसपास जिले से भी आते हैैं लोग सेलिब्रेट करने
गोरखपुर व आसपास जिलों से लोग यहां घूमने आते हैैं और पार्टी भी सेलिब्रेट करते हैैं। इनमें से बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस भी यहीं मनाते हैं। क्रिसमस पर होटलों में केक मिक्सिंग सेरेमनी के साथ और भी कार्यक्रम होंगे। इसे ध्यान में रखते हुए होटल संचालक भी तैयारी में जुट गए हैं।