Gorakhpur News : एक महीने के बाद स्कूल खुले, फूल-माला से हुआ बच्चों का वेलकम
गोरखपुर (ब्यूरो)।नन्हें फूल स्कूल चले तो एक बार फिर रौनक लौट आई। सुबह से ही पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे की ड्यूटी पर तैनात रहे। बस स्टॉप पर भी सुबह स्कूली बच्चे बसों का इंतजार करते हुए नजर आए। बच्चों में दिखा एक्साइटमेंटसुबह स्कूल पहुंचे बच्चों का पहला दिन मौज-मस्ती व खेलने-कूदने में बीता। कई बच्चों ने अपने दोस्तों संग गर्मी की छुट्टियों का अनुभव भी साझा किया। सुबह स्कूल खुलने व दोपहर को छुट्टी के बाद सड़कों पर भी काफी भीड़ रही। सुबह कुछ बच्चे टोलियों में स्कूल पहुंचे तो कुछ अपने पेरेंट्स के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूल जाने को लेकर बच्चों में काफी एक्साइटमेंट दिखा। स्कूलों में पहले दिन पढ़ाई तो कम हुई, पर बच्चों के बीच एक-दूसरे से खूब बातें हुईं। टीचर्स का पैर छूकर बच्चों ने लिया आशीर्वाद
एक तरफ जहां महीने भर बाद बच्चे स्कूल पहुंचे तो टीचर्स ने फूल माला के साथ उनका वेलकम किया। वहीं, दूसरी तरफ स्टूडेंट्स ने भी अपने गुरुजनों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सभी स्कूलों ने इसके लिए खास इंतजाम किए थे। स्कूल में साफ-सफाई के साथ शुद्ध पेयजल का अरेंजमेंट दुरुस्त कर लिया गया था।
समर वेकेशन के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिला। टीचर्स ने उनका वेलकम किया तो बच्चों ने भी उनका पैर छूकर आर्शीवाद लिया। स्कूलों ने इसको लेकर पहले से तैयारी की थी। अब उन्हें एक बार फिर पढ़ाई की लय में वापस लाने पर टीचर्स काम करेंगे। - अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर