गोरखपुर में एक बाल अपचारी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. वह 17 नंवबर से बाल सुधार गृह में था. गुरुवार की सुबह उसने सीने में दर्द होने का बहाना किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वार्डन के निर्देश पर दो कर्मचारी उसका इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचे। जहां, कर्मचारियों को चकमा देकर वो भाग निकला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी वशिष्ठ सिंह ने बताया, एक बाल अपचारी के भाग जाने की सूचना मिली है। पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। उसकी तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे दोबारा पकड़वाकर बाल सुधार गृह में लाया जाएगा।चोरी के मामले में पकड़ा गया था


ये बता दें कि गोरखनाथ इलाके के रामनगर कॉलोनी निवासी एक 15 साल का बाल अपचारी बीते 17 नवंबर को चोरी के एक मामले में पकड़ा गया था। गोरखनाथ पुलिस ने उसे पकड़कर कोर्ट में पेश किया। जहां, नाबालिग होने की वजह से उसे कोर्ट ने जेल भेजने की बजाय बाल सुधार गृह भेज दिया। तभी से वो बाल सुधार गृह में रह रहा था।सीने में दर्द का किया बहाना

गुरुवार की सुबह वो बाल सुधार गृह में जोर-जोर से चिल्लाकर रोने लगा। कर्मचारियों ने पूछा तो उसने बताया कि उसके सीने में तेज दर्द हो रहा है। इसकी सूचना वार्डन को दी गई। आनन-फानन में तत्काल वार्डन से कर्मचारियों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने के निर्देश दिए। दो कर्मचारी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अभी वह डॉक्टर के कमरे में जाने का इंतजार कर ही रहे थे कि इस बीच वो कर्मचारियों को चकमा देकर भाग निकला। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते वो उनकी आंखों से ओझल हो चुका था। घर पर भी नहीं पहुंचादोनों ने तत्काल इसकी सूचना अफसरों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चारो तरफ उसकी तलाश करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने उसके परिवार वालों से भी संपर्क किया। लेकिन, वो अपने घर भी नहीं पहुंचा है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, एक बाल अपचारी के जिला अस्पताल से भाग जाने की सूचना है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive