- गुस्साई भीड़ ने तीन बसों में लगाई आग

- खोराबार एरिया के रामनगर कड़जहा की घटना

GORAKHPUR: गोरखपुर-देवरिया रोड पर ओवरटेक करने की कोशिश में बेकाबू बस ने बाइक सवार मासूम को कुचल दिया। घटना सोमवार की दोपहर खोराबार एरिया के रामनगर कड़जहा में हुई। बालक की मौत से गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर खूब बवाल काटा। उन्होंने रोडवेज की तीन अनुबंधित बसों को आग के हवाले कर दिया। हंगामा, आगजनी और तोड़-फोड़ की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची और जाम लगा रही पब्लिक को खदेड़कर हालात को काबू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाडि़यां आग पर काबू पा सकी। इससे करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बालक के बड़े पिता की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने बालक की मौत पर गहरा दुख जताया।

पिता के सामने बस से कुचल गया बेटा

झंगहा, गहिरा के पांडेय टोला निवासी रमन चार भाइयों में दूसरे नंबर के हैं। डीसीएम चलाने वाले रमन अपने सात साल का बेटे रौनक, 12 साल की बेटी रिया और पत्‍‌नी के साथ मोहद्दीपुर मोहल्ले में रहते हैं। सोमवार को स्कूलों में छुट्टी की सूचना मिलने पर वह गांव चले गए। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बेटे रौनक और बेटी रिया के साथ जरूरी काम से रामनगर कड़जहां गए। बच्चों के लिए खरीदारी की। अपना जरूरी काम निपटाने के बाद घर लौट रहे थे। रामनगर कड़जहां में फेमस स्कूल के सामने पहुंचे। वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर रौनक सड़क पर गिर पड़ा जिसे कुचलते हुए बस आगे बढ़ गई। लाचार रमन की आंखों के सामने बेटे की तड़प-तड़प कर जान निकल गई।

भीड़ का गुस्सा फूटा

एक्सीडेंट के बाद लोग जमा हो गए। किसी ने रमन के घर एक्सीडेंट की सूचना दी। रौनक की मौत से गांव में मातम पसर गया। बदहवास हाल लोग घटनास्थल की ओर भागे। एक्सीडेंट के कुछ ही देर बाद दफ्तर जा रहे सीओ चौरीचौरा पहुंचे। लोगों के बताने पर सीओ ने बस का पीछा कर लिया। बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को चौरीचौरा पुलिस के हवाले कर दिया। उधर गुस्साई भीड़ ने देवरिया से गोरखपुर आ रही दो बसों सहित तीन को आग के हवाले कर दिया। बवाल की सूचना पर खोराबार, चौरीचौरा, झंगहा, कैंट थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ के बीच लाठी पटक कर लोगों को भगाया। फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने बसों में आग बुझाई। इससे करीब तीन घंटे आवागमन सामान्य हो सका। रौनक के बड़े पिता अमन ने खोराबार पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

एक्सीडेंट की घटना के लिए दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive