गोरखपुर के सुजीत, आंचल, लखनऊ की श्रद्धा ने किया उलटफेर
GORAKHPUR: मुन्नीलाल जैन स्मृति यूपी स्टेट जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे और चौथे राउंड के मुकाबले मंगलवार को खेले गए। इस दौरान लखनऊ की गैर वरियता प्राप्त खिलाड़ी श्रद्धा यादव ने वाराणसी की रुखसार बानो को हराकर बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने क्वीन्स इंडियन डिफेंस में 31 चालों के बाद प्रतिद्वंदी को मात दी। वहीं गोरखपुर की आंचल शर्मा ने लखनऊ की वसुंधरा को व सुजीत चौधरी ने सेकेंड वरियता प्राप्त कानपुर के विकास निषाद को पराजित किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शतरंज संघ संरक्षक एसए रहमान व उपाध्यक्ष मांधाता सिंह ने किया। अन्य मुकाबलों में बालिका वर्ग के चौथे राउंड में गोरखपुर की आंचल शर्मा ने सोनभद्र की प्रिया चौरसिया को मात दी। एक अन्य मैच में गोरखपुर के ही गैर वरीय खिलाड़ी रशेश श्रीवास्तव ने मेरठ के खिलाड़ी को हराया। चौथे राउंड की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में अंकित सेन, सुमित मिश्रा (बलिया) चार अंक और विकास निषाद, अंकित सक्सेना, सत्येंद्र सिंह, आभास जिंदल, सुभाष गुप्ता, सुजीत चौधरी तीन-तीन अंक के साथ खेल रहे हैं। वहीं बालिका वर्ग में श्वेता प्रियदर्शिनी चार अंक और आंचल शर्मा, रिया मिश्रा, श्रद्धा यादव तीन-तीन अंक के साथ खेल रहीं हैं।