- टीम से गायब हुए कई जेई, खोजते रहे टीम के अन्य सदस्य

- चेकिंग टीम के साथ साये की तरह रही पब्लिक

GORAKHPUR : बिजली विभाग का चेकिंग अभियान ट्यूज्डे को नसीराबाद में चला। बिजली विभाग के संविदाकर्मियों का राजधानी में प्रदर्शन होने के कारण वह लखनऊ निकल गए। उनके अलावा टीम के कई मेंबर्स भी चेकिंग अभियान छोड़कर बीच में ही गायब हो गए। चेकिंग के दौरान कोई हंगामा नहीं हुआ, हालांकि पब्लिक की भीड़ पूरे समय चेकिंग टीम के साथ नजर आई।

प्रदर्शन में संविदाकर्मी, जेई हुए फरार

संविदाकर्मियों के लखनऊ में प्रदर्शन के कारण सिटी के सभी संविदाकर्मी लखनऊ चले गए थे। चेकिंग टीम में जिनकी ड्यूटी लगी हुई थी, उनमें से भी कई को जरूरत के वक्त ढूंढ़ना पड़ रहा था। ट्यूज्डे को नसीराबाद में चल रही चेकिंग के दौरान बक्शीपुर डिविजन के एक जेई टीम को छोड़कर गायब हो गए। खुद तो गए ही, साथ में लोड़ बढ़ाने वाली रसीद बुक भी लेते गउ। टीम को जब एक घर में लोड बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो उनकी खोजबीन शुरू हो गई, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आए। बाद में उन्हें फोन करके बुलाना पड़ा, इस चक्कर में टीम घंटे भर तक उसी घर के सामने खड़ी रही।

एक्शन मीटर

क्म्ख्- घरों की चेकिंग की।

भ्ब्- कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए।

ख्भ्- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया।

0- कंज्यूमर्स को बिजली चोरी करते पाया गया।

0- कंज्यूमर्स ने जुर्माना भराप्त

0- कंज्यूमर्स पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई।

0 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला गया।

म्.ख्भ् लाख रुपए निर्धारण शुल्क वसूला गया।

Posted By: Inextlive