मरीज की मौत, हॉस्पिटल में तोड़फोड़
- डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
- शव रखकर परिजनों ने की डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग GORAKHPUR : खोराबार थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ताल चौकी के समीप एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मंगलवार शाम इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने रोड पर शव रखकर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। यही नहीं, हॉस्पिटल कैंपस में तोड़फोड़ भी की गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। मौके पर सीओ कैंट समेत कोतवाली, खोराबार की पुलिस डटी रही। अचानक हुई मौतबांसगांव एरिया के निवासी बलराम सिंह के 30 वर्षीय बेटी सतेन्द्र सिंह की जन्माष्टमी के दिन तबियत खराब हो गई। परिजनों ने रामगढ़ताल पुलिस चौकी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसे एडमिट कराया। आरोप है कि हॉस्पिटल ओनर ही मरीज का इलाज कर रहे थे। मरीज की स्थिति में सुधार का हवाला देकर मंगलवार दोपहर डॉक्टर पेशेंट को डिस्चार्ज करने वाले थे। शाम करीब 5 बजे उनकी हालत खराब हो गई। इसके बाद डॉक्टर ने मरीज को इंजेक्शन दिया। जिसके बाद हालत और खराब हो गई। मुंह और नाक से खून निकले लगा। यह देखकर परिजन परेशान हो गए। डॉक्टर ने मरीज की स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सौ कदम आगे जाने पर मौत रेफर करने की बात सुनकर परिजन हैरान हो गए। एम्बुलेंस से लेकर बमुश्किल सौ कदम आगे बढ़े कि पेशेंट ने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजनों के सब्र का बांध जवाब दे गया। गुस्साए परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। मेन गेट का शीशा तोड़ दिया और डॉक्टर को खोजने लगे। हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टर्स परिजनों का गुस्सा देखकर फरार हो गए। मृतक के पिता बलराम सिंह ने डॉक्टर और कम्पाउंडर के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रामाशीष यादव, एसओ खोराबार