नतीजे के दिन हावी रहा हंगामा
- कई मतगणना स्थलों पर हुई झड़प, आपस में भिड़े प्रत्याशी
- अव्यवस्था का आलम भी देखने को मिला, मतगणनाकर्मियों के खाने-पीने की नहीं थी व्यवस्था GORAKHPUR: पंचायत चुनाव में बीडीसी और जिला पंचायत चुनाव के परिणाम का दिन जबर्दस्त हंगामों से भरपूर रहा। रविवार को मतगणना शुरू होने के साथ ही विभिन्न जगहों पर अव्यवस्था का आलम भी देखने को मिला। वहीं दिन बढ़ने के साथ ही कहीं प्रत्याशियों तो कहीं समर्थकों के बीच भिड़ंत की घटनाएं होती रहीं। कुछ जगहों पर हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं। आपस में भिड़े हारे हुए प्रत्याशीजंगल कौडि़या ब्लॉक के वार्ड नंबर 21 की मतगणना के बाद बीडीसी के दो हारे हुए प्रतिद्वंदियों के बीच मारपीट हो गई। दोनों एक दूसरे पर वोट काटने का आरोप लगा रहे थे। जंगल कौडि़या में ही बीआरसी कैंपस में काउंटिंग के दौरान पुलिस को सख्ती भी दिखानी पड़ी। काउंटर नंबर 11 और 12 पर एजेंटों ने हंगामा कर दिया था। वहीं चौरीचौरा में काउंटिंग की वीडियोग्राफी के दौरान पुलिस ने एक पत्रकार की जमकर पिटाई कर दी।
एक घंटा 10 मिनट बंद रही काउंटिंगसहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक के बाबा अमृतदास इंटर कॉलेज जोगिया में एक घंटा दस मिनट तक काउंटिंग बंद रही। समय से भोजन नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने काउंटिंग कार्य का बहिष्कार कर दिया था। वहीं सहजनवां ब्लॉक में मतगणना के दौरान मतपत्रों पर अंगूठे के निशान को लेकर तनातनी का माहौल बन गया। मतपत्रों पर मिले निशान को कुछ प्रत्याशी और एजेंट वैध ठहराने की कोशिश कर रहे थे जिसे आरओ इंदल प्रसाद ने अवैध करार दे दिया।