पुलिस की योजना पर फिर गया पानी
- जेल की बैरक में पिट गया आरोपी चंदू
- बवाल टालने के लिए पुलिस बरत रही थी सतर्कता GORAKHPUR : चर्चित एडवोकेट मर्डर केस के आरोपी चंदू धुनाई हो गई। संडे नाइट जेल में बंदियों ने उसकी पिटाई कर दी। आक्रोश से बचाने के लिए पुलिस उसे कचहरी नहीं ले गई इसलिए उसकी पेशी रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में कराई गई। जेल प्रशासन ने बैरक में ऐसी किसी तरह की घटना से इंकार किया। अफसरों का कहना है कि बंदियों पर पूरी नजर रखी जाती है। जेल में किसी बंदी की पिटाई नहीं हुई। बाहर बचा लिया, जेल में पिट गया आरोपीतिवारीपुर एरिया के इलाहीबाग निवासी एडवोकेट विजय प्रकाश श्रीवास्तव के मर्डर का आरोप चंदू पर है। 18 अगस्त की रात बदमाशों ने घर से बुलाकर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रापर्टी पर कब्जा करने के विवाद में बदमाशों ने वारदात की। अधिवक्ता की हत्या से आक्रोश उपज गया। अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया। लोगों ने वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन किया। वारदात के साजिशकर्ता और शूटर्स को अरेस्ट करने का आश्वासन देकर पुलिस ने समय मांगा। थर्सडे को पुलिस ने आरोपी चंदू को नैनीताल के एक होटल से अरेस्ट कर लिया। कचहरी में पेशी के दौरान किसी तरह की अनहोनी से सतर्क पुलिस ने संडे को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने चंदू को पेश किया। कोर्ट ने उसे 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया। जेल प्रशासन ने चंदू को शताब्दी बैरक में रखा। जेल से जुड़े लोगों की मानें तो संडे नाइट बंदियों ने चंदू को पीट दिया।
जेल में चंदू के साथ कोई घटना नहीं हुई। बंदियों पर पल-पल नजर रखी जाती है। बैरक की ठीक से निगरानी की जा रही है। आरके सिंह, जेलर