सीनियर वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 10 से 18 सितंबर 2022 बेलग्रेड सेर्बिया में ऑर्गनाइज की जाएगी. एक बार फिर गोरखपुर का परचम बुलंद करते हुए इसमें टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी एनई रेलवे गोरखपुर के रेसलिंग कोच एवं सहायक क्रीड़ाधिकारी चंद्र विजय सिंह को सौंपी गई है. मूल रूप से ग्राम डेरवा बड़हलगंज के रहने वाले चंद्र विजय सिंह पिछले 11 सालों से इंडियन रेसलिंग टीम के कोच हैं. यश भारती व लक्ष्मण अवॉर्ड से सम्मानित चंद्रविजय ने इससे पहले भी कोच के रूप में सीनियर एशियन चैंपियनशिप कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप एशियन गेम्स सीनियर वल्र्ड चैंपियनशिप व ओलंपिक गेम्स रियो में बतौर कोच टीम इंडिया को रिप्रेजेंट किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).पिछले कुछ सालों में रेसलिंग की परफॉर्मेंस काफी बेहतर हुई है। लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की गाइडेंस को देखते हुए इंडियन रेसलिंग एसोसिएशन ने इन्हें कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। इस शानदार उपलब्धि पर संरक्षक एनई रेलवे क्रीड़ा संघ महाप्रबंधक एनई रेलवे, नरसा अध्यक्ष योगेश मोहन, महामंत्री पंकज कुमार सिंह, सेक्रेटरी जीएम (क्रिकेट) डीके खरे, रेसलिंग सचिव जेपी सिंह, हैंडबॉल सचिव केसी सिंह, वेटलिफ्टिंग सचिव शिवेंद्र सिंह, एथलेटिक सचिव वीके सिंह के साथ जिला रेसलिंग संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह, इंटरनेशनल रेसलर पन्ने लाल यादव, रामाश्रय यादव, राकेश सिंह पहलवान, आरएसओ आले हैदर, जनार्दन सिंह यादव, आदित्य प्रताप सिंह, शत्रुघ्न राय के साथ अन्य खेल प्रेमियों ने इनको बधाई दी और वल्र्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रेसलिंग टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive