ओलंपिक की तैयारी कराएंगे चन्द्रविजय
- रियो ओलंपिक से पहले सोनीपत में 25 से लगेगा कैंप
- कैंप में नेशनल मेडलिस्ट को ट्रेंड करेंगे चन्द्रविजय GORAKHPUR : रियो ओलंपिक गेम्स ख्0क्म् की तैयारी शुरू हो चुकी है। सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त के मेडल जीतने के बाद इंडिया में हर रेसलर मेडल जीतने के लिए जी-तोड़ प्रैक्टिस करने के साथ मेहनत कर रहा है। रेसलर की मेहनत बेकार न जाए, इसके लिए सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा के सोनीपत में ख्भ् दिसंबर क्ब् से फ्क् मार्च क्भ् तक नेशनल कोचिंग कैंप लगाया जाएगा। वहीं गर्ल्स का कैंप लखनऊ स्थित एसएआई सेंटर पर लगाया जाएगा। कोचिंग कैंप के लिए इंटरनेशनल रेसलर चन्द्रविजय सिंह को कोच नियुक्त किया गया है। नेशनल मेडलिस्ट निखारेंगे कैंप में हुनरसोनीपत में लगने वाले कैंप में नेशनल के मेडलिस्ट रेसलर प्रैक्टिस करेंगे। गोण्डा के नंदिनी नगर में हुए नेशनल कॉम्प्टीशन में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतने वाले पहलवानों का सेलेक्शन किया गया है। एक साल पहले कैंप लगाने का भारतीय कुश्ती संघ का उद्देश्य देश को अधिक मेडल जिताने की कोशिश है। यशभारती और लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित कैंप के कोच चन्द्रविजय सिंह इससे पहले एशियन गेम्स में इंडियन टीम को रीप्रजेंट कर चुके हैं। चन्द्रविजय के सेलेक्शन पर नरसा अध्यक्ष अनिल शर्मा, पीके अग्रवाल, अमित सिंह, आलोक सिंह, एससी श्रीवास्तव, जीएन सिंह, संजय यादव, जेपी सिंह, एमएन राय, तरुण शुक्ला, प्रेम माया, पन्नेलाल, रामाश्रय, दिनेश सिंह, एके सिंह, चन्द्रमौलि पांडेय, माया शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।