- संतोष सिंह हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर-14 में हुई पेशी

GORAKHPUR: बुधवार को कुख्यात अपराधी चंदन सिंह की पेशी हाई सिक्योरिटी के बीच हुई। काफी गुप्त ढंग से हुई पेशी के दौरान चंदन केसाथ भारी फोर्स और हाई सिक्योरिटी देखी गई। इस दौरान उसके आसपास की हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रही। सन् 2012 में चिलुवाताल एरिया के डोहरिया बाजार में हुई संतोष सिंह हत्याकांड में चंदन की पेशी थी। शाम करीब 3 बजे लखनऊ पुलिस की गाड़ी से शातिर चंदन सिंह दीवानी कचहरी पहुंचा। चंदन के कचहरी पहुंचते ही कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया।

आखिर कौन है अपराधी?

उससे साथ भारी फोर्स देखते ही आसपास के लोग यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर यह कौन अपराधी है। गौरतबल है कि चंदन की बढ़ती आपराधिक सक्रियता को देखते हुए बीते करीब एक साल से चंदन सिंह की पेशी रोक लगी थी। बुधवार को सिटी के एक चर्चित हत्याकांड के मामले में चंदन को काफी गुप्त ढंग से लखनऊ पुलिस ने गोरखपुर दीवानी कचहरी को कोर्ट नंबर-14 फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया।

लखनऊ जेल में बंद है चंदन

गोरखपुर सहित कई जिलों के लिए सिरदर्द बन चुका कुख्यात चंदन सिंह को करीब एक साल पहले बारबंकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके कुछ ही महीनों बाद बाराबंकी जेल प्रशासन ने उसे लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया। जहां चंदन को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

Posted By: Inextlive