- एसएसपी के आपरेशन क्लीन स्वीप में मिली कामयाबी

GORAKHPUR: पुलिस का सिरदर्द बने बदमाशों पर ऑपरेशन क्लीन स्वीप का चाबुक चलने लगा है। चंदन सिंह गैंग के सफाये में जुटी गोरखपुर पुलिस को सैटर्डे इवनिंग बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने शातिर विवेक यादव उर्फ पहलवान और उसके चार साथियों को अरेस्ट किया। गुमनाम रहकर पुलिस को छका रहे पहलवान को पुलिस ने अपने दांव से चित्त कर दिया। वह अपने तीन साथियों के साथ देहात एरिया में लूट कर रहा था। पकड़े गए बदमाश चंदन सिंह के खास सहयोगी रहे विजय से जुड़े रहे हैं। कामयाबी पर एसएसपी ने पांच हजार का इनाम दिया। डीआईजी ने क्0 हजार के इनाम की संस्तुति की है। संडे को यह जानकारी एसएसपी प्रदीप कुमार ने दी। बताया कि आपरेशन क्लीन स्वीप में पुलिस के टारगेट पर ख्0 से अधिक बदमाशों की तलाश है।

जानीपुर सिकरीगंज रोड पर पुलिस को मिली कामयाबी

देहात एरिया में लगातार लूट की घटनाएं हो रही थी। माइक्रो फायनेंस कंपनी के एजेंट्स, छोटे व्यापारी, एलआईसी एजेंट्स के साथ वारदातें बढ़ती चली गई। एसएसपी के ज्वाइन करते ही बदमाशों ने गोला में लूट की। क्राइम ब्रांच के एसआई अनिल उपाध्याय, आरपी सिंह, आशुतोष सिंह, राजेंद्र प्रसाद, एसओ गोला रामपाल सिंह, कांस्टेबल विपेंद्र मल्ल, शशिकांत राय, रशीद अख्तर खान, मोहम्मद कुतुबुद्दीन, धर्मेद्र तिवारी, परशुराम राय, अविनाश सिंह, वंश बहादुर, उमेश यादव की टीम बदमाशों की तलाश में लग गई। सैटर्डे इवनिंग करीब साढ़े पांच बजे पुलिस ने जानीपुर- सिकरीगंज रोड पर घेराबंदी की। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। लूट के लिए बदमाशों को सूचना देने वाला पंचर मिस्त्री भी पकड़ा गया।

चैंलेज कर रहा था पहलवान, नहीं पकड़ पाएगी पुलिस

पकड़े गए बदमाशों की पहचान पीपीगंज एरिया के तुर्कवलिया निवासी विवेक यादव उर्फ पहलवान, बांसगांव एरिया के पकड़ी निवासी उमाशंकर, टेंगरी के ओम नारायण उर्फ साधू और गोला एरिया के सहदोडाढ़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ शिकारी के रूप में हुई। साइकिल पंचर की दुकान चलाने वाला राजेंद्र उर्फ शिकारी माइक्रोफायनेंस कंपनी से बतौर ग्राहक जुड़ा हुआ था। जेल में बंद शातिर अमरजीत यादव का नजदीकी रिश्तेदार उमाशंकर और उसके अन्य साथी एनकाउंटर में मारे गए विजय से जुड़े थे। वर्ष ख्0क्फ् में क्रिकेट को लेकर गांव में हुई मारपीट, जानलेवा हमले के मामले में विवेक उर्फ पहलवान ख्क् दिनों तक जेल में बंद रहा। इस दौरान उसका जुड़ाव बदमाशों से हो गया। जेल से छूटने के बाद कुछ दिनों तक वह इधरउधर घूमता रहा। वर्ष ख्0क्ब् में गुड्डू सिंह कटाई, विजय सहित अन्य लोगों की संगत में वारदात करने लगा। अपने साथियों से विवेक उर्फ पहलवान दावा करता था कि पुलिस को उसको कभी नहीं पकड़ पाएगी।

डायरी में मेटेंन था लूट का हर प्लान

पकड़े गए बदमाशों के पास से नाइन एमएम पिस्टल, तमंचे, कारतूस, माइक्रोफानयनेंस कंपनी के एजेंट से लूटा गया मोबाइल, ब्भ् हजार नकदी, फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगी लूट बाइक बरामद हुई। लूटपाट के लिए बदमाशों ने प्लान बना रखा था। माइक्रोफायनेंस कंपनी से जुड़े राजेंद्र उर्फ शिकारी की मुखबिरी पर गोला में लूट, गगहा में फायनेंस कंपनी एजेंट से लूट, खजनी में बाइक लूट की वारदातें की। रंगदारी के लिए असुरन स्थित डॉक्टर मौर्या की समाधान डायग्नोस्टिक सेंटर पर फायरिंग में भी विवेक उर्फ पहलवान शामिल रहा। बदमाशों के पास मिली डायरी में लूट के लिए तैयार एक माह का प्लान मिला। मंडे को कौड़ीराम कसबे में एलआईसी एजेंट से करीब डेढ़ लाख की योजना बनाई थी। कार से चलने वाले एलआईसी एजेंट को कई दिनों से ट्रेस किया जा रहा था। थर्सडे को बाघागाड़ा में एक किराना व्यापारी, सिकरीगंज में हार्डवेयर कारोबारी का जिक्र मिला।

ताज होटल की पार्किंग की ठेकेदारी करता है विवेक का भाई

बाइक दौड़ने के शौकीन चार भाईयों में तीसरे नंबर का विवेक उर्फ पहलवान अपनी दो गर्लफ्रेंडस पर लूट की रकम खर्च करता रहा। पहलवान के सही नाम-पते के की जानकारी उसके साथियों को भी नहीं हो सकी। लूट करना उसके लिए एक प्रोफेशन वर्क है। पुलिस न पकड़ सके इसलिए काफी सावधानी बरतता था। अपना पर्सनल मोबाइल स्चीच ऑफ करके टास्क पर निकला था। वारदात के लिए नया मोबाइल और प्री एक्टिवेटेड सिम यूज करता था। लूट के आरोपी विवेक की बाइक भी एक बार चोरी हो चुकी है। पहलवान के बड़े भाई मुंबई में होटल ताज की पार्किंग का ठेकेदार है। इस वजह से उसकी हरकतों पर किसी को शक नहीं हुआ। कई महीने से चल रही जांच में पहलवान का नाम सामने आया। वांटेड होने की वजह से उसके खिलाफ पांच हजार का इनाम पुलिस ने घोषित किया। पुलिस का कहना है कि कोतवाली एरिया में लूट के मामले जेल गए रोहित की बहन से पहलवान की शादी तय हुई है। ख्0 फरवरी को दोनों का इंगेजमेंट होना था। इसके पहले विवेक की पोल खुल गई।

लूट, छिनैती से प्रकाश में आए बदमाशों का डोजियर बनाया गया है। आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगी है। चंदन सिंह का खास सहयोगी रहे गुड्डू कटाई की तलाश चल रही है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive