कुलाधिपति व गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि टीचर्स व स्टूडेंट्स में संवादहीनता बढ़ती जा रही है. इसको दूर करने की जरूरत है जिससे स्टूडेंट्स की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके.


गोरखपुर (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स को डिग्री प्राप्त करने की शुभकामना देते हुए कहा कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए समर्पण भाव से काम करें। कुलाधिपति सोमवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में 42वें कॉन्वोकेशन की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के रूप में आज हर क्षेत्र में बेटियां बुलंदियां छू रहीं हैं। गोल्ड मेडल हासिल करने वालों में इस बार भी अधिकांश बेटियां ही हैं। ऐसे में बेटों के माता-पिता को उनके बारे ङ्क्षचता तो जरूर होती होगी। आपको भले ही ङ्क्षचता न हो, लेकिन मुझे आपकी ङ्क्षचता है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में हमारी बेटियां नए-नए पराक्रम दिख रही हैं। भारत का मिशन चंद्रयान नारी शक्ति का उदाहरण है। इस पूरे मिशन से अनेक महिला साइंटिस्ट और इंजीनियर सीधे तौर पर जुड़ी रहीं। लखनऊ विवि की दो बेटियां चंद्रयान-तीन में काम कर रही हैं यह शक्ति इधर भी है इसे पहचानो। नैक मूल्यांकन की दी बधाई
कुलाधिपति ने कहा कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने नैक मूल्यांकन में 3.78 सीजीपीए के साथ ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त करके प्रदेश व देश का सम्मान बढ़ाया है। इस मूल्यांकन के बाद पहली बार परिसर में मेरा आगमन हुआ है। ऐसे में ए प्लस प्लस ग्रेड के लिए यूनिवर्सिटी के टीचर्स, कर्मचारियों, पुरातन छात्र-छात्राओं के साथ ही यूनिवर्सिटी की कुलपति तथा पूर्व कुलपति को बधाई देती हूं। ए डबल प्लस ग्रेड होने के बाद हमें यही संतोष नहीं करना है, अभी आपको और आगे जाना है। प्रदेश के सभी विवि एनआईआरएफ रैंङ्क्षकग के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसी तरह क्यूएस रैंङ्क्षकग के लिए, एशिया रैंङ्क्षकग के लिए, वल्र्ड रैंङ्क्षकग के लिए भी हमें प्रयास करना है।

Posted By: Inextlive