अभी भी जारी है मौसम की आंख मिचौली
- लगातार तीसरे दिन भी नहीं हिला पारा। 37.1 डिसे रहा टेंप्रेचर
- अभी बने रहेंगे आंधी-पानी के आसार, ओले की भी संभावना GORAKHPUR: मौसम का की आंख मिचौली लगातार जारी है। कभी धूप, कभी छाव वाली स्थिति से फिलहाल लोगों को राहत है। गुरुवार को भी मौसम काफी सामान्य रहा। मैक्सिमम टेंप्रेचर 37.1 व मिनिमम 27.2 डिसे पास आ गया। इससे गर्मी व उमस काफी हद तक कम हो गई। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम में उतार-चढ़ाव होते रहेंगे और कभी भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। गुरुवार को धूप में कोई खास तल्खी नहीं रही। इस बीच बादल भी आते-जाते रहे, लेकिन बारिश की बूंदे नहीं पड़ी। शाम के बाद मौसम कुछ बेहतर हो गया। आज हो सकती है बारिशमौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक अभी मई महीने में बारिश दो दिन हो सकती है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार गोरखपुर व आसपास के एरियाज में 13 व 15 मई को आंधी के साथ बूंदा-बांदी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेस से नेपाल की ओर इसका ज्यादा असर रहेगा, लेकिन अगर सिस्टम अच्छा रहा तो गोरखपुर व आसपास भी इसका असर हो सकता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान ओले भी पड़ सकते हैं। हालांकि इससे टेंप्रेचर में कोई खास अंतर नहीं आएगा, बल्कि आने वाले दिनों में पारा फिर उपर चढ़ेगा।