- प्रमुख पद दावेदारों ने शुरू की जद्दोजहद

- जीतते ही बीडीसी सदस्यों पर डालने लगे डोरे

GORAKHPUR: पंचायत चुनाव के रिजल्ट आने के पहले ब्लॉक प्रमुख पदों के दावेदारों ने बिसात बिछा दी। बीडीसी सदस्य निर्वाचित होने वालों पर खास नजर रही। चरगांवा ब्लाक के सामने स्वागत के होड़ में दो प्रत्याशी समर्थक भिड़ गए। इस दौरान खूब कुर्सियां चलीं। अफरा-तफरी से मेडिकल कॉलेज रोड पर जाम लग गया। शाहपुर पुलिस ने दोनों पक्षों का टेंट हटवाकर मामला शांत कराया। इससे काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही।

जीतते ही डालने लगे डोरे

रविवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य पद निर्वाचन का रिजल्ट आने के पहले प्रमुख दावेदार और उनके समर्थक एक्टिव हो गए। समर्थकों ने जीतने वाले हर प्रत्याशी पर निगाहें गड़ा दी। उनकी डिटेल बनाकर प्रत्याशी पर नजर रखनी शुरू कर दी। बीडीसी सदस्य के करीबी को भी बताया कि देख लीजिएगा। हम लोग के अलावा कोई और आए तो मना कर दीजिएगा। प्रमुख पद के दावेदारों और उनके समर्थकों ने बीडीसी सदस्यों को माला पहनाकर मिठाई खिलाई।

स्वागत की होड़ में मची खींचतान

चरगांवा ब्लॉक के सामने प्रमुख पद के दावेदारों ने जीतने वाले प्रत्याशियों के लिए खास इंतजाम किया। चुनाव जीतकर बाहर आने पर उनको माला पहनाते हुए मिठाई खिला रहे थे। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दंत मुख रोग विभाग के पूर्व प्रवक्ता डॉ। विमलेश पासवान और प्रॉपर्टी डीलर विनोद राणा खुलकर प्रमुख पद की दावेदारी कर रहे हैं। दोनों की ओर से समर्थकों ने सड़क किनारे टेंट लगाया। जीत का सर्टिफिकेट लेकर निकल रहे प्रत्याशियों का मुंह मीठा कराकर उनको माला पहना स्वागत कर रहे थे। दोनों पक्षों में विजेताओं को माला पहनाने की होड़ मच गई।

चिल्लाया गिरधारी, चली कुर्सियां

करीब एक बजे विजयी घोषित गिरधारी अपने एजेंट्स के साथ बाहर निकला। उसके सड़क पर पहुंचते ही प्रमुख पद के दावेदारों के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। विनोद राणा के समर्थकों ने उसे कंधे पर उठा लिया। तभी विमलेश पासवान के समर्थक पहुंच गए। अपने-अपने काउंटर की तरफ ले जाने की खींचतान में गिरधारी को कंधे पर उठा लिया। गिरने के डर से वह जोर से चिल्लाया तो दोनों पक्षों के समर्थक जुट गए। आपस में गुत्थम-गुत्था होने पर किसी ने कुर्सी फेंक दी। हंगामा होने पर दोनों ओर के लोगों ने अतिउत्साही कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इससे मेडिकल रोड पर करीब 15 मिनट तक आवागमन ठप रहा। किसी ने डीएम रंजन कुमार और एसएसपी लव कुमार को मामले की जानकारी दी। डीएम के आदेश पर एसओ शाहपुर राकेश सिंह ने दोनों पक्ष का टेंट हटवा दिया। कार्यकर्ताओं को सड़क से दूर रहने की हिदायत दी।

गुणा गणित में जुटे प्रमुख पद के दावेदार

जिले में ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी करने वालों ने गुणा-गणित शुरू कर दी। जीतने वाले प्रत्याशी को अपने पक्ष में करने की कवायद शुरू हो गई। प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में बात करते रहे कि कोई किसी को तोड़ न ले। इसके लिए चक्रव्यूह रचा जाने लगा है। प्रमुख पद के दावेदारों का उत्साह देखकर बीडीसी सदस्य भी खुश है। प्रमुख चुने जाने तक उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

खास चेहरों ने बढ़ाई सरगर्मी

प्रमुख पद के उम्मीदवारों में चर्चित चेहरों के शामिल होने से सरगर्मी बढ़ गई है। चरगांवा प्रमुख पद के लिए पासवान परिवार ने दावेदारी की है। मानीराम के पूर्व विधायक ओमप्रकाश ने चरगांवा ब्लॉक से अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरूआत की थी। उनके छोटे पुत्र डॉ। विमलेश पासवान मैदान में हैं। जंगल कौडि़या ब्लॉक में गोरख सिंह, अजीत यादव, गजानंद, पूर्व प्रमुख बृजेश यादव ने प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी है। बांसगांव में राकेश यादव के मैदान में उतरने से सरगर्मी है। पिपरौली में संजय दुबे और सुधीर सिंह खुलकर आमने-सामने हैं। कौड़ीराम में दुर्गा प्रसाद का नाम सुर्खियों में है। इसके अलावा बेलघाट में विधायक विजय बहादुर यादव के परिवार के पंचायत चुनाव में भागीदारी से सरगर्मी है।

दीपावली के पहले होली का जश्न

पंचायत चुनाव के रिजल्ट से रविवार को देर रात तक उल्लास का माहौल रहा। विजयी प्रत्याशियों ने अबीर गुलाल उड़ाकर दीपावली के पहले होली का जश्न मनाया। अबीर गुलाल से सड़कें सराबोर हो गई। जीतने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने सबको रंग दिया। इससे राहगीरों को थोड़ी प्रॉब्लम हुई।

Posted By: Inextlive